Advertisement

हावड़ा रैली में बोले PM मोदी- दीदी पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी हैं

पश्चिम बंगाल में तीसरे दौरे के मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर वार किए. पीएम ने कहा कि दीदी तो पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी हैं.

रोहित गुप्ता
  • हावड़ा ,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

पश्चिम बंगाल में तीसरे दौरे के मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर वार किए. पीएम ने कहा कि दीदी तो पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी हैं.

मोदी ने कहा, 'जहां कहीं भी चुनाव होते हैं, हम सुनते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए. लेकिन पश्चिम बंगाल में अब तक हुए तीन चरणों में चुनाव में मारपीट की खबरें आती हैं. क्या है ये? इससे पता चलता है कि दीदी अपनी हार पहले ही स्वीकार कर चुकी हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'इतिहास कहता है कि हिंदुस्तान में जिस कोने से कांग्रेस गई, 20-20, 25-25 साल तक कभी वापस नहीं आई. मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देशभर में लोगों की सेवा शानदार तरीके से की है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और लेफ्ट दलों नकार दें और बीजेपी को मौका दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement