Advertisement

मध्य प्रदेश और राजस्थान: बुआ-भतीजे दोनों सीएम पद के दावेदार

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद सीएम चेहरे को लेकर माथापच्ची तेज हो गई. बीजेपी जल्द तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर सकती है. मध्यप्रदेश में जहां अन्य उम्मीदवारों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सीएम रेस में हैं, तो वहीं राजस्थान में उनकी बुआ वसुंधरा राजे अपनी दावेदारी ठोक रही हैं.

वसुंधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान तीनों ऐसे राज्य हैं, जहां बीजेपी बिना सीएम के चेहरे के ऐलान के चुनाव मैदान में उतरी थी. इन राज्यों में बीजेपी ने पीएम मोदी के नाम और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. अब इन तीनों राज्यों जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि सीएम कौन होगा? खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में जहां शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी सीएम रेस में है. तो वहीं, राजस्थान में सिंधिया की बुआ और दो बार की सीएम वसुंधरा राजे भी सीएम रेस में हैं. 

Advertisement

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास थी. हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था. पार्टी ने पूरा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में सीएम के तौर पर शिवराज के अलावा भी किसी नेता पर दांव खेल सकती है. हालांकि, जिस तरह से एमपी में बीजेपी को जीत मिली है, उस लिहाज से सीएम के तौर पर शिवराज सिंह रेस में सबसे आगे हैं. 

- बीजेपी ने इस चुनाव में 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा था. इसके अलावा पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया था. कैलाश विजयवर्गीय और 5 सांसद चुनाव भी जीत गए हैं. नतीजों के बाद से चर्चा है कि मध्यप्रदेश को इस बार नया सीएम मिल सकता है. सीएम पद के लिए शिवराज के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नामों की चर्चा है.  

Advertisement

2020 में बीजेपी में शामिल हुए थे सिंधिया

2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. इसके डेढ़ साल बाद 2020 में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. सिंधिया के साथ 20 से ज्यादा कांग्रेसी विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी. सिंधिया केंद्र मे मंत्री बनाए गए थे. माना जा रहा है कि इस बार वे भी सीएम रेस में हैं. 

राजस्थान में वसुंधरा का नाम सबसे आगे

राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. यहां भी पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था. बीजेपी का ये दांव सफल होते दिख रहा है. हालांकि, राजस्थान में सीएम कौन होगा, बीजेपी की जीत के बाद यही सबसे बड़ा सवाल है. 

माना जा रहा है कि राजस्थान में सीएम रेस में वसुंधरा राजे सबसे आगे हैं. वे दो बार राज्य की सीएम भी रह चुकी हैं. उनके अलावा सीएम रेस में सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम भी चल रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement