Advertisement

केरल: CPI कैंडिडेट के लिए कन्हैया ने किया प्रचार

पत्तामबी में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की निंदा की.

कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार
प्रियंका झा
  • पलक्कड़,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार राजनीति में आने की बातों को भले ही खारिज करते रहे हों लेकिन उन्होंने शायद इस तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को अपने दोस्त मोहम्मद मोहसिन पी के लिए केरल में चुनाव प्रचार किया.

मोहसिन 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पत्तामबी से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी हैं. पत्तामबी में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की निंदा की.

Advertisement

केरल को लेकर प्रधानमंत्री के इस तरह के बयान पर आश्चर्य जताते हुए कन्हैया ने कहा कि देश में सबसे शिक्षित राज्यों में केरल शामिल है. कन्हैया ने कहा कि केरल अपने प्रगतिशील मूल्यों और लैंगिक न्याय के लिए भी जाना जाता है. कन्हैया ने एकत्र लोगों से ‘देश में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए’ संघर्ष करने का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement