सीएम जोरामथंगा और उनकी पार्टी MNF के खिलाफ बहुत तगड़ी सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही है. एग्जिट पोल के सर्वे में सामने आया है कि MNF जिस तरह की जीत का दावा कर रही थी, वह गलत साबित हो सकता है. सीएम इस विधानसभा चुनाव में इतिहास नहीं बना पाएंगे और सत्ता भी गंवा सकते हैं.
यहां ZPM अच्छी स्थिति में हैं. इस पार्टी का जन्म दिल्ली में AAP जैसी घटना की ही तरह एक आंदोलन से हुआ था. जहां इसके अधिकांश उम्मीदवार युवा हैं और 50 वर्ष से कम उम्र हैं. वे शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं. सर्वे के मुताबिक ZPM के मिजोरम पर जीत हासिल करने की संभावना है. उसे कुल 40 में से 30 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल में पूछा गया था कि मिजोरम में अगला सीएम कौन? इस सवाल के जवाब में 40 फीसदी लोगों की पसंद लालदुहोमा हैं. वहीं मौजूदा सीएम को सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने बतौर अगला मुख्यमंत्री पसंद किया है.
बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी है. पहले वह 39 सीटों पर चुनाव लड़ती थी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) के चार उम्मीदवार हैं. राज्य में AAP ने पहली बार चुनाव लड़ा. इसके अलावा, 27 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. बात कांग्रेस की करें तो वह एमएनएफ की सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने में ज्यादा कुछ नहीं कर सकी है.