Advertisement

मध्य प्रदेश उपचुनाव: 28 विधानसभा सीटों पर मतदान, 69.93 फीसदी हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. हल्की ठंड होने के बावजूद एमपी में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली. मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- पीटीआई) एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • एमपी में 28 सीटों पर उपचुनाव
  • बहुमत के लिए BJP को 8 सीटें चाहिए
  • कांग्रेस ने प्रचार में दम-खम लगाया

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. हल्की ठंड होने के बावजूद एमपी में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली. मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया. इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. वहीं मध्य प्रदेश उपचुनाव में 69.93 फीसदी मतदान हुआ है.

MP BY POLL LIVE UPDATES:

मध्य प्रदेश उपचुनाव में 69.93 फीसदी मतदान हुआ है.   

Advertisement

66 फीसदी मतदान

पांच बजे तक 66.09% वोटिंग हो चुकी है.

56.72 फीसदी वोटिंग

MP उपचुनाव में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3:30 बजे तक 56.72% वोटिंग हो चुकी है.

एमपी में बंपर वोटिंग की खबर

मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग की खबर है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तीन बजे तक 56.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है-दिग्विजय सिंह

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आज एक ट्वीट कर कहा था कि तकनीकी युग में विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते पर भारत और कुछ छोटे देशों में EVM से चुनाव होते हैं. विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है. 

हार की भूमिका बनाने में लगी कांग्रेस-शिवराज

Advertisement

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्वजिय सिंह पर हमला किया है. शिवराज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह पहले से हार की भूमिका बनाने में लग गए हैं. शिवराज ने कहा कि अब दिग्विजय सिंह ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं जबकि यही ईवीएम थी जब 2018 में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी तब ईवीएम अच्छी थी और अब जब उन्हें दिख रहा है कि बुरी तरह से पराजित हो रहे हैं तो सारा दोष ईवीएम पर मढ़ रहे हैं. 

1.30 बजे तक 43 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश में 1.30 बजे तक 42.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. 

नरेंद्र सिंह तोमर ने डाला वोट 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी पत्नी किरन तोमर के साथ ग्वालियर में अपना वोट डाला है. 

11 बजे तक 26.5 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश में खिलती धूप के साथ मतदान ने तेजी पकड़ी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 26.5 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं. 

उपचुनाव के बीच मंदिर पहुंचे कमलनाथ 

MP उपचुनाव के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल के गुफा वाले मंदिर पहुंचे हैं. यहां पूर्व सीएम ने हनुमान जी के और भैरव नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. 

सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट

Advertisement

एमपी उपचुनाव में सीनियर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में वोट डाला है.

10 बजे तक 11.48 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश के 28 सीटों पर मतदान की रफ्तार सामान्य  है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 10 बजे तक 11.48 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. 

 

बीजेपी की जीत सुनिश्चित- शिवराज


एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलें और वोट करें. वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.

सीएम ने कहा कि हमारे लिए शुरू से विकास और जनकल्याण मुद्दा था लेकिन कांग्रेस ने मुद्दे से ध्यान हटाने का काम किया. लेकिन मुझे लगता है हमारी सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी वो लोगों तक  पहुंच रही और इसलिए जनता भाजपा के साथ है. 

सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में भी भाजपा अच्छा करेगी क्योंकि जनता मुद्दों पर ही वोट डालेगी.
 पिछली सरकार ने इन इलाकों का सत्यानाश कर दिया था इसलिए सिंधिया ने भी उनका साथ छोड़ दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली तो सब मनाएंगे. हार-जीत से दिवाली नहीं तय होती लेकिन भाजपा की जीत सुनिश्चित है. 

अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात

एमपी में उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा एसएएफ की 30 कंपनियों को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लगाया गया है. राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. 
 

Advertisement

इमरती देवी ने डाला वोट

डबरा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी ने बूथ नंबर 219 पर अपना वोट डाला है. चुनाव प्रचार के दौरान इमरती देवी का नाम चर्चा में रहा.

 

मुरैना में फायरिंग

मुरैना में पोलिंग एजेंट से मिलकर आ रहे दो लोगों पर हमले की खबर है. ये मामला मुरैना के कोतवाली थाना का है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां फायरिंग भी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

बता दें कि अभी एमपी की 29 विधानसभा सीटें खाली हैं, जिनमें से 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. एमपी में उपचुनाव की जरूरत कांग्रेस के 25 विधायकों के इस्तीफा देने और 3 विधायकों के निधन से हुई. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सभी 25 विधायक बीजेपी में आ गए हैं, इन सभी 25 लोगों को टिकट देकर बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है, इनमें से शिवराज सरकार के 14 मंत्री भी हैं. 

देखें- आजतक LIVE TV

एमपी की जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें से ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटें हैं. इनमें मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमोरी, अशोक नगर, अम्बाह, पोहारी,भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी और जौरा सीट शामिल है. वहीं, मालवा-निमाड़ क्षेत्र की सुवासरा, मान्धाता, सांवेरस आगर, बदनावर, हाटपिपल्या और नेपानगर सीट है. इसके अलावा सांची, मलहरा, अनूपपुर, ब्यावरा और सुरखी सीट है. इसमें से जौरा, आगर और ब्यावरा सीट के 3 विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement