Advertisement

ममता बनर्जी के पास गाड़ी नहीं, लेकिन घर में रखती हैं मल्टी जिम मशीन

भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही 61 वर्षीय ममता की वर्ष 2014-15 की आय 5.92 लाख रुपये थी. उन्होंने ताजा हलफनामे में अपनी संपत्त‍ि 30 लाख रुपये घोषि‍त की है.

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है. चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में ममता ने बताया कि उनके पास कोई वाहन या मकान नहीं है, लेकिन उनके पास एक मल्टी जिम मशीन है जिसकी कीमत दो लाख 15 हजार रुपये है.

भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही 61 वर्षीय ममता की वर्ष 2014-15 की आय 5.92 लाख रुपये थी. उनकी कुल चल संपति 30.45 लाख रुपये है. मुख्यमंत्री के हाथ में 18436 रुपये नकद हैं, जबकि उनके बैंक खाते में 27.6 लाख रुपये हैं. इसमें से छह लाख रुपये उनके चुनाव खर्च खाते का है.

Advertisement

हलफनामे के मुताबिक, ममता बनर्जी के पास 9.75 ग्राम आभूषण है, जिसकी बाजार में कीमत 27 हजार रुपये है. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए तक पढ़ाई की है और उनके पास एलएलबी की भी डिग्री है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement