Advertisement

MCD चुनाव: BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, 10 रुपये में खाना देने का वादा

गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने सबसे पहले मेनिफेस्टो जारी किया. बता दें कि दिल्ली के 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसके नतीजे 26 को आएंगे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी का संकल्प जारी किया. पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. मेनिफेस्टो में आधुनिक मशीनों से दिल्ली की सफाई करने के वादे से लेकर 10 रुपये में खाना देने का वादा किया गया है.

पीएम मोदी के विजन को पूरा करने का वादा
संकल्प पत्र दिल्ली में नया टैक्स नहीं लगने का वादा किया गया है. बीजेपी ने गरीबों की मदद और शिक्षा में सुधार करने का वादा और प्रदूषण रोकने के लिए वृक्षारोपण करने का वादा किया. मेनिफेस्टो में दिल्ली में पीएम मोदी के विजन को पूरा करने का वादा किया गया है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि पार्षद एवं निगम के पदाधिकारी हर महीने RWA के साथ मीटिंग करेंगे और उनकी समस्याएं समझेंगे. 500 वर्ग मीटर तक के प्लॉट के लिए नक्शा पास करने की अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा. प्रत्येक स्कूल में वाटर प्यूरिफायर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

 

मेनिफेस्टो में बीजेपी ने किए ये वादे



गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने सबसे पहले मेनिफेस्टो जारी किया. बता दें कि दिल्ली के 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसके नतीजे 26 को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement