Advertisement

MCD चुनाव से पहले BJP ने 51 नेताओं को पार्टी से निकाला

दिल्ली BJP ने एमसीडी चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 51 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी ने इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है.

बीजेपी बीजेपी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

दिल्ली BJP ने एमसीडी चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 51 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी ने इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने इन दिनों अपना पूरा फोकस एमसीडी को तीसरी बार अपने पाले में लाने पर लगा रखा है. माना जा रहा है कि पार्टी का यह कदम एमसीडी मिशन का ही हिस्सा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीजेपी में आज गाज उन नेताओं पर गिरी है जो एमसीडी चुनावों में या तो उन नेताओं पर गिरी है जो पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं या अन्य उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं, जो कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पार्टी से निकाले गए नेताओं में कौन-कौन शामिल हैं. इससे पहले भी बीजेपी ने अपने 21 नेताओं को कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. उस वक्त निकाले गए 21 नेताओं में पांच मौजूदा पार्षद भी शामिल थे.

पार्षद जो निकाले गए
- डॉ. पंकज सिंह (रानहोला)
- कृष्णा गहलोत (नवादा)
- प्रवीण राजपूत (सागरपुर वेस्ट)
- संध्या वर्मा (पटपड़गंज)
- निक्की सिंह (न्यू अशोक नगर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement