Advertisement

मीरापुर उपचुनावः 'सपा से दूरी बनाएं और बीजेपी वालों से होशियार रहें', बोले AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली

शौकत अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अगर आप लोग वोट देंगे, तो आपके हालात में तब्दीली नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में उसी का नाम दर्ज होता है, जो जंग में हिस्सा लेता है. चाहे फिर वह जीता है या हारता है. लेकिन उसका नाम इतिहास में लिखा जाता है, लेकिन जो इन दोनों के बीच में जाकर हुक्का चढ़ता है, पानी पिलाता है, नारे लगाता है, उसका नाम इतिहास के पन्नों में नहीं लिखा जाता. हमने 75 साल यही किया है.

AIMIM नेता शौकत अली AIMIM नेता शौकत अली
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली अपने प्रत्याशी अरशद राणा के चुनाव प्रचार को लेकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान शौकत अली ने कहा कि अगर आपको दीन बचाना है, तो आप समाजवादी पार्टी से दूरी बनाकर रखिए और बीजेपी वालों से भी होशियार रहिए. क्योंकि आजकल बीजेपी में भी बड़ी-बड़ी दाढ़ी वाले दिखाई दे रहे हैं, ये कौन लोग हैं इसे समझना होगा.

Advertisement

इरफान सोलंकी पर बोलते हुए शौकत अली ने कहा कि वह मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया करते थे. उनको जेल हो गई, जिसके चलते सीट खाली हो गई और उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया. टिकट से पहले वह नकाब में थीं, लेकिन जैसे ही टिकट मिला. उन्होंने हिजाब उतार दिया और सबसे पहले मंदिरों में जाकर पूजा शुरू कर दी. 

शौकत अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अगर आप लोग वोट देंगे, तो आपके हालात में तब्दीली नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में उसी का नाम दर्ज होता है, जो जंग में हिस्सा लेता है. चाहे फिर वह जीता है या हारता है. लेकिन उसका नाम इतिहास में लिखा जाता है, लेकिन जो इन दोनों के बीच में जाकर हुक्का चढ़ता है, पानी पिलाता है, नारे लगाता है, उसका नाम इतिहास के पन्नों में नहीं लिखा जाता. हमने 75 साल यही किया है. 

Advertisement

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में AIMIM ने अरशद राणा को प्रत्याशी बनाया है. राजनीति के जानकारों की मानें तो इस सीट पर एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच ही सीधी मानी जा रही है. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के साथ-साथ आजाद समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी मुस्लिम प्रत्याशी को यहां से टिकट दिया है. जिसके चलते इस सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प होता नज़र आ रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement