Advertisement

'बंटेंगे तो कटेंगे' बनाम 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे', मीरापुर उपचुनाव में दिलचस्प हुई सियासी नारेबाजी की जंग

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक अपने साथियों के साथ हाथों में 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' के पोस्टर लेकर घर-घर जाकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन पोस्टर के बारे में शमशेर मलिक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक के भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे खराब नारा दिया है.

मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का नया नारा मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का नया नारा
संदीप सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:44 AM IST

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर अब सभी पार्टियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मीरापुर क्षेत्र पहुंचकर जनसभा को संबोधित कर अपनी प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, तो वहीं सीएम योगी द्वारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे को लेकर अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मीरापुर के इस उपचुनाव में 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' और'जुड़ रहा है PDA जीत रहा है INDIA' के पोस्टर लेकर जनता के बीच जाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक अपने साथियों के साथ हाथों में 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' के पोस्टर लेकर घर-घर जाकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन पोस्टर के बारे में शमशेर मलिक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक के भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे खराब नारा दिया है, जिसका उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कोई असर नहीं है और इस नारे को भी जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.

शमशेर मलिक की मानें तो 'हम समाजवादी के लोग हाथों में एक तख्ती लेकर मीरापुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिन तख्तियों पर लिखा है 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'. मुख्यमंत्री जी बंटने और कटने की बात करते हैं, जबकि पीडीए समाज को जुड़ने ओर जीतने की बात करता है.' समाजवादी के लोग सभी वर्गों के लोगों को जोड़ेंगे और जीतेंगे. इसलिए हमने नारा दिया है कि 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' और 'पीडीए जुड़ रहा है इंडिया गठबंधन जीत रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि, 'इसलिए इस नारे की तख्तियां लेकर हम मीरापुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.' लोगों के बीच इस नारे को पहुंचाकर सर्व समाज का समर्थन जुटा रहे हैं और अनिश्चित रूप से मीरापुर उपचुनाव को समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है. इस चुनाव में सर्व समाज का वोट समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा को मिल रहा है इसलिए पीडीए जुड़ रहा है और इंडिया जीत रहा है.'

दरअसल मीरापुर विधानसभा के इस चुनावी संग्राम में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा और एनडीए से लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल के बीच टक्कर होना बताया जा रहा है लेकिन इस सीट से आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर और एआईएमआईएम से अरशद राणा भी मैदान में है अब ऐसे में देखना होगा कि आखिरकार यहाँ की जनता जीत का सेहरा किसके सर सजाती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement