Advertisement

मेघालय में स्टेडियम में PM मोदी की रैली की इजाजत नहीं, BJP बोली- भगवा लहर से डर रहे CM संगमा

मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी को शिलॉन्ग और तुरा में चुनाव प्रचार करने वाले थे. जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल टेम्बे ने बताया कि स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी सभा करना ठीक नहीं है.

पीएम मोदी की 24 फरवरी को मेघालय में रैली होनी है (फाइल फोटो) पीएम मोदी की 24 फरवरी को मेघालय में रैली होनी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • शिलॉन्ग,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

मेघालय के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने बीजेपी को PA संगमा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करने की इजाजत नहीं दी है. PA संगमा स्टेडियम मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण तुरा में है. स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने निर्माण कार्य का हवाला देते हुए इजाजत देने से इनकार किया है. 

उधर, बीजेपी ने इस पर नाराजगी जताई है. बीजेपी का आरोप है कि सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में बीजेपी की भगवा लहर को रोकने की कोशिश में जुटी है. 

Advertisement

24 फरवरी को होनी है पीएम की रैली

मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी को शिलॉन्ग और तुरा में चुनाव प्रचार करने वाले थे. जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल टेम्बे ने बताया कि स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी सभा करना ठीक नहीं है. इतना ही नहीं डिपार्टमेंट का दावा है कि साइट पर कंस्ट्रक्शन संबंधित सामान भी रखा है. यह सुरक्षा संबंधी चिंता का विषय भी हो सकता है. ऐसे में PA संगमा स्टेडियम की जगह आलोटग्रे क्रिकेट स्टेडियम में रैली करने पर विचार किया जा रहा है. 
 
2 महीने पहले हुआ था स्टेडियम का उद्घाटन

PA संगमा स्टेडियम 127 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसमें 90% हिस्सा केंद्र की ओर से आवंटित किया गया है. इस स्टेडियम का 16 दिसंबर को सीएम संगमा ने उद्घाटन किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज सिन्हा ने हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे उद्घाटन के 2 महीने बाद किसी स्टेडियम को पीएम की रैली के लिए अधूरा और अनुपलब्ध बताया जा सकता है. 

Advertisement

उन्होंने पूछा, क्या कोनराड और मुकुल संगमा बीजेपी से डर रहे हैं. वे मेघालय में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आप कोशिश कर सकते हैं और पीएम की रैली को रोक सकते हैं लेकिन राज्य के लोगों ने बीजेपी के समर्थन का मन बना लिया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं की रैलियों में जिस तरह से लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, पार्टियां चौंक गई हैं. पीएम मोदी 24 फरवरी को शिलॉन्ग में रोड भी करेंगे. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement