Advertisement

यूपी: मीरापुर उपचुनाव में बसपा की मुश्किलें बढ़ाएंगे चंद्रशेखर? जानें क्या है वोटों का गणित

क्षेत्र के दलित समाज के मूड की बात करें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि एक जमाना था जब दलित समाज बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़ा होता था लेकिन अब 95% दलित समाज चंद्रशेखर आजाद के साथ जुड़ गया है. इसके चलते इस बार मीरापुर विधानसभा सीट के इस उपचुनाव में यहां का दलित समाज इतिहास लिखने वाला है.

पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो) पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
संदीप सैनी
  • मीरापुर (यूपी),
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

चुनावों में हाथी की सवारी करने वाला यानी बसपा का साथ देने वाला दलित समाज इस बार मन बना चुका है कि वह यूपी की मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी का साथ देगा. इस सीट से आजाद समाज पार्टी ने जहां जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी मुस्लिम समाज से ही शाहनाजर को टिकट दिया है .

Advertisement

जानकारों के मुताबिक़ इन दोनों ही पार्टी की इस चुनाव में मंशा है कि वह दलित और मुस्लिम वोट बैंक का गठजोड़ अपनी और आकर्षित कर इस चुनाव को जीत सके.

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर जहां तकरीबन 60 हज़ार दलित समाज की वोट हैं तो वहीं सवा लाख के आसपास मुस्लिम समाज की वोट भी यहां बताई जा रही है. अब ऐसे में दलित समाज अगर बसपा का साथ छोड़कर आजाद समाज पार्टी के साथ चला जाता है और मुस्लिम समाज भी इनका कुछ हद तक साथ दे देता है तो दलित मुस्लिम समाज का ये गठजोड़ आसानी से आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को यहां से जीता ले जाएगा.

क्षेत्र के दलित समाज के मूड की बात करें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि एक जमाना था जब दलित समाज बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़ा होता था लेकिन अब 95% दलित समाज चंद्रशेखर आजाद के साथ जुड़ गया है. इसके चलते इस बार मीरापुर विधानसभा सीट के इस उपचुनाव में यहां का दलित समाज इतिहास लिखने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement