Advertisement

कार्यकर्ता रोते हुए बोले- पार्टी-सिंबल बचा लो, मुलायम का जवाब- अखिलेश ने मेरी नहीं सुनी

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की ओर से पार्टी के सिंबल पर दावा करते हुए अलग-अलग याचिका दायर की गई है. आयोग दोनों पक्षों को सुन चुका है.

मुलायम सिंह यादव। मुलायम सिंह यादव।
संदीप कुमार सिंह/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

 मुलायम सोमवार की सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. कुछ कार्यकर्ता रोते हुए बोले- नेताजी पार्टी बचा लीजिए. इस पर मुलायम ने कहा- मैंने बहुत कोशिश की, अखिलेश मेरी नहीं सुनते.

मुलायम का दर्द
मुलायम ने कहा - मैंने अपने तरफ से हर कोशिश की. अपना पक्ष रख दिया है. अब 4 बजे के पहले चुनाव आयोग का फैसला आएगा. मैंने कई कोशिशे की है 3 बार अखिलेश को बुलाया लेकिन मुझे बिना सुने उठकर चला गया. चुनाव आयोग जो फैसला करेगा स्वीकार होगा, आप लोग मेरा साथ देंगे.

Advertisement

मुलायम बोले-मेरा बेटा दूसरे के हाथों खेल रहा है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा- मेरा बेटा दूसरे के हाथों में खेल रहा है, राम गोपाल के इशारे पर काम कर रहा है,... आप से अपील है की आप मेरा साथ दें. जनता के बीच सन्देश गया हैं कि अखिलेश मुसलमान विरोधी है, उनके प्रत्याशियों की सूची में मुस्लमान कम है.

'अखिलेश को बीबी-बच्चे की कसम दी तो मिलने आए'
मुलायम ने कहा- अखिलेश को कई बार बुलाया लेकिन नहीं आए, जब बीबी बच्चों की कसम दी तो मिलने आया और एक मिनट मिलकर चला गया. रामगोपाल ने पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ी सिम्बल पर फैसला आज आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement