Advertisement

PM मोदी ने ममता पर साधा निशाना, कहा- बंगाल में मां, माटी और मानुष की जगह मौत और मनी ने ली

पश्चिम बंगाल के मदारीहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की. यहां 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा. मोदी ने रैली के दौरान टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया.

सबा नाज़
  • कोलकाता,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

पश्चिम बंगाल के मदारीहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की. यहां 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा. मोदी ने रैली के दौरान टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. ये हैं मोदी के ममता पर 15 वार.

1. ममता ने लेफ्ट के काम को आगे बढ़ाया.

Advertisement

2. बंगाल में कुछ लोगों ने परिवर्तन की बात कही थी, पर आज के हालात पहले जैसे.

3. कुछ लोगों ने मां, माटी और मानुष की बात कही थी, पर वो कुछ नहीं दिखा.

4. बंगाल में आज कभी मौत सुनाई देता है तो कभी मनी.

5. मां, माटी, और मानुष की जगह अब मौत, मौत और मौत ही सुनाई देता है.

6. विकास क्‍या होता है, ये यहां के लोगों को नहीं पता.

7. यहां रेप, भ्रष्‍टाचार और हिंसा का है अब बोलबाला.

8. पश्चिम बंगाल ने दोनों पार्टियों के विकराल रूप देख लिए हैं.

9. जिन्‍होंने आपसे परिवर्तन का वायदा किया, उन्‍होंने आपको बेवकूफ बनाया.

10. पश्चिम बंगाल में अब बंदूक और बम की चर्चा हो रही है.

11. केंद्र की बैठकों में नहीं आतीं ममता बनर्जी.

12. बर्बादी और मुसीबतें लेकर आईं ममता.

Advertisement

13. दिल्‍ली में सोनिया से मिलती हैं ममता.

14. बंगाल में स्‍कूल, अस्‍पताल और विकास की चर्चा नहीं.

15. ममता को पश्चिम बंगाल के विकास से कोई लेना देना नहीं.

16. दीदी और लेफ्ट आपका भविष्‍य सुरक्षित नहीं कर सकते.

17. मैं आपसे वादा करता हूं कि गरीबों का काम मैं कभी भी नहीं रुकने दूंगा.

18. कोलकाता में एक ब्रिज गिरा, वहां पहुंचते ही दीदी ने कहा इसका ठेका लेफ्ट ने दिया.

19. ममता बनर्जी को लोगों के मरने की परवाह नहीं है.

20. ममता सोनिया से मिलीं हुईं हैं, तो क्‍या आपका भला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement