Advertisement

Poll of the Polls: गुजरात में फिर चला मोदी का जादू, MCD में केजरीवाल का जलवा, हिमाचल में दुविधा!

देश के तीन बड़े चुनाव खत्म हो गए हैं. इनके एग्जिट पोल भी सोमवार को ही आ गए हैं. आजतक समेत देश के बड़े एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में कमबैक कर रही है, लेकिन दिल्ली MCD से उसे जाना पड़ रहा है. सबसे दिलचस्प हिमाचल प्रदेश का एग्जिट पोल है, जहां कुछ एजेंसियां कांग्रेस की वापसी दिखा रही हैं तो कुछ का अनुमान बीजेपी की दूसरी पारी की ओर इशारा कर रहा है.

Exit Poll: गुजरात में BJP की वापसी, MCD में AAP की सरकार का अनुमान Exit Poll: गुजरात में BJP की वापसी, MCD में AAP की सरकार का अनुमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली नगर निगम में वोटिंग खत्म होने के साथ ही सोमवार को ही Exit Poll भी आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP बंपर बहुमत के साथ MCD में अपनी सरकार बनाती दिख रही है. गुजरात में सभी एग्जिट पोल बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के साथ वापसी दिखा रहे हैं. लेकिन हिमाचल प्रदेश में कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की विदाई और कांग्रेस की वापसी दिखाई जा रही है तो कुछ सर्वे में एक बार फिर से जनमत बीजेपी के साथ जाता दिखा रहे हैं. 

Advertisement

गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का असली मिजाज क्या है ये तो 7 और 8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चलेगा लेकिन अभी इन एग्जिट पोल पर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा हो रही है. 

हम आपको बताते हैं कि देश भर के तमाम एग्जिट पोल के अनुसार किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है. 

MCD में BJP साफ

अगर दिल्ली नगर निगम की बात करें तो आजतक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak axis my India) एग्जिट पोल के अनुसार AAP पहली बार MCD का चुनाव जीतने वाली है. इस चुनाव में AAP को 149-171 से सीटें मिल सकती हैं. 15 साल बाद इस निकाय से बीजेपी की विदाई होने जा रही है. बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में 03 से 07 सीटें आ सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 05 से 09 सीटें जा सकती हैं. 

Advertisement

TV9 एग्जिट पोल के अनुसार AAP को 145 सीटें मिलती दिख रही हैं, बीजेपी को 94 सीटें मिलती दिख रही हैं, एमसीडी में कांग्रेस को 8 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. 

जन की बात  एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली एमसीडी चुनाव में 159 से 175 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 70 से 92 सीटों पर सिमट सकती है, कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिल सकती है. 

ETG-TNN के एग्जिट पोल के अनुसार MCD चुनाव में AAP को 146-156 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी का आंकड़ा 84 से 94 के बीच रह सकता है. कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिल सकती है. जबकि अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं. 

गुजरात में BJP का शानदार कमबैक

आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी के खाते में रिकॉर्ड जीत का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात में 131 से 151 सीटें, कांग्रेस को 16 से 30, आम आदमी को 9 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.

टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125 से 130 सीटें, कांग्रेस को 40 से 50, आम आदमी पार्टी को 3 से 5 और अन्य को 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement

जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 से 140 सीटें, कांग्रेस को 34 से 51 सीटें, आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ETG-TNN के एग्जिट पोल में बीजेपी को 139 सीटें, कांग्रेस को 30, आम आदमी पार्टी को 11 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 150, कांग्रेस को 19, आम आदमी पार्टी को 11 और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं.

हिमाचल प्रदेश में फंस गया चुनाव

आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24 से 34 सीटें, कांग्रेस को 30 से 40, आम आदमी को शून्य और अन्य को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. 

हालांकि टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त दिखाई गई है. यहां बीजेपी को 33, कांग्रेस को 31, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं.

जन की बात के एग्जिट पोल में भी बीजेपी आगे दिख रही है. यहां बीजेपी को 32 से 40 सीटें, कांग्रेस को 27 से 34 सीटें, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 2 से 1 सीट मिलती दिख रही हैं.

Advertisement

ETG-TNN के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. यहां बीजेपी को 38, कांग्रेस को 28, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुकाबला बराबरी का है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 33, कांग्रेस को भी 33, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं.

बता दें कि गुजरात का चुनाव 1 और 5 दिसंबर को, हिमाचल प्रदेश का चुनाव 12 नवंबर को और दिल्ली MCD का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी जबकि MCD चुनाव के लिए मतगणना 7 दिसंबर को निर्धारित है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement