Advertisement

चंद्रकुमार बोस: नेताजी की सियासी विरासत पर दावा

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस को अपना उम्मीदवार बनाया है. जानिए चंद्र कुमार बोस से जुड़ी कुछ खास बातें-

चंद्र कुमार बोस चंद्र कुमार बोस
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए बीजेपी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस को उम्मीदवार घोषित किया है. चंद्रकुमार बोस तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

ममता बनर्जी साल 2011 में पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम बनी थीं. उन्होंने लगभग 35 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज वाममोर्चा को करारी शिकस्त दी थी. अब ममता को हराने के लिए बीजेपी ने बोस का सहारा लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक कर मोदी सरकार ने चंद्रकुमार बोस से काफी तारीफें बटोरी हैं. चंद्रकुमार ने यहां तक कहा दिया था कि पीएम मोदी की कुछ बातें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मिलती हैं. अब चंद्र कुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार हैं और नेताजी की विरासत पर दावे के जरिए बीजेपी की नैया पार लगाने की कोशिश में जुटे हैं. जानिए चंद्र कुमार बोस से जुड़ी कुछ खास बातें-

1. चंद्र कुमार बोस ने लंदन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और लंदन में अच्छी नौकरी मिलने के बाद भी वे भारत वापस लौट आए.
2. सन 1982 में बोस ने टाटा स्टील में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया.
3. चंद्र कुमार बोस ने 18 सालों तक टाटा स्टील में काम किया.
4. सन 2000 में कुछ नया करने के इरादे से चंद्र कुमार ने नौकरी छोड़ दी.
5. चंद्र कुमार बोस ने चार सालों तक स्वतंत्र सलाहकार के तौर पर काम किया.
6. 2004 में चंद्र कुमार ने बोस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की. उनकी यह कंपनी अभी भी चल रही है.
7. चंद्र कुमार बोस ने अनीत मेनन बोस से शादी की और दोनों कोलकाता में रहते हैं.
8. सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक कराने के लिए चंद्र कुमार बोस लगातार सरकार से अपील करते रहे और पीएम मोदी से मिले.
9. मोदी सरकार ने नेताजी की 150 से ज्यादा फाइलें सार्वजनिक कर दीं हैं. इस बीच चंद्र कुमार बोस ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
10. भवानीपुर से चंद्र कुमार बोस ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार होंगे. इसी सीट पर कांग्रेस की ओर से दीपा दास मुंशी चुनाव लड़ेंगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement