Advertisement

अमेठी से राहुल गांधी का नामांकन आज, चौथी बार चुनावी मैदान में

2014 के चुनाव की तरह इस बार भी अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है. स्मृति को 2014 के चुनावों में राहुल के हाथ पराजय का सामना करना पड़ा था.

राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे. साथ ही वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे.  रोड शो में भारी भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता देर शाम तक जुटे रहे. राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले वे 2004, 2009 और 2014 का चुनाव अमेठी से जीतकर सांसद बने थे.

Advertisement

कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अनिल सिंह ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और रोड शो भी करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी की मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच 3 किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे.

गौरतलब है कि राहुल पिछले 15 साल से अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 2014 के चुनाव की तरह इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है. स्मृति को 2014 के चुनावों में राहुल के हाथ पराजय का सामना करना पड़ा था.

स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि स्मृति ईरानी को अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था, लेकिन उस दिन छुट्टी होने के कारण अब वह अपना नामांकन पत्र 11 अप्रैल को दाखिल करेंगी.

Advertisement

जिला प्रशासन ने इन दोनों वीवीआईपी नामांकनों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement