Advertisement

आसनसोल में ममता से राहुल का सवाल- 5 साल से पुल का काम क्यों रुका था?

शनिवार दोपहर 12 बजे राहुल गांधी बर्धमान जिले के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में रैली करेंगे. इसके बाद 1.30 बजे बंकुरा जिले के तमिलबांध ग्राउंड में और फिर बर्धमान जिले के दुर्गापुर में दोपहर 3 बजे कल्पतरु मैदान में रैली करेंगे.

तीन रैलियों को करेंगे संबोधित तीन रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रियंका झा
  • कोलकाता,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरे पर पहुंचे हैं. राहुल ने अासनसोल रैली में कोलकाता हादसे का जिक्र करते हुए राज्य की सीएम ममत बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता जी बताएं बीते 5 सालों से कोलकाता में बन रहे पुल का का क्यों रुका हुआ था? उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्ता में आए तो सबसे पहला काम राज्य के युवाओं को नौकरी देना होगा.

Advertisement

राहुल कोलकाता में हुए पुल हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इससे पहले राहुल ने घटनास्थल का भी दौरा किया. पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल ने आसनसोल में रैली को संबोधित किया. राहुल आज राज्य में तीन रैली करेंगे.

शनिवार दोपहर 12 बजे राहुल गांधी बर्धमान जिले के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में रैली करेंगे. इसके बाद 1.30 बजे बंकुरा जिले के तमिलबांध ग्राउंड में और फिर बर्धमान जिले के दुर्घापुर में दोपहर 3 बजे कल्पतरु मैदान में रैली करेंगे.

बता दें कि राहुल ये रैली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कर रहे हैं. राज्य में 4 अप्रैल से विधानसभा चुनाव होने हैं. 6 चरणों में होने वाले ये चुनाव 5 मई तक चलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement