Advertisement

'जयपुर के सही ऐतिहासिक तथ्यों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए', बोलीं राजस्थान की डिप्टी CM

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम इस तरह के प्रोग्राम करेंगे तो राजपूत समाज के बारे में बहुत सारी ऐसी बाते हैं, जो इतिहास में भी हैं. हम सभी जानते हैं कि जयपुर को बसाने में हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह का योगदान है, जिसकी पूरे विश्व में पहचान मिली हैं."

राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:52 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) में उपचुनाव के चले सियासी सरगर्मी तेज है. अलग-अलग सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजपूत इतिहास को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद वो सुर्खियों में हैं. जयपुर में आयोजित राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में डिप्टी CM दिया कुमारी ने जयपुर और राजपूतों के इतिहास को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

दीया कुमारी ने इतिहासकारों और अंग्रेजों पर निशाना साधते हुए उन पर राजपूतों और राजपूत शासकों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया. 

'वास्तविक इतिहास बताने की जरूरत'

जयपुर की पूर्व राजकुमारी और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा, "हमें अपनी पीढ़ी को अपने पूर्वजों का इतिहास, वास्तविक इतिहास बताने की जरूरत है. वर्षों से अंग्रेजों और राजनीतिक रूप से लाभ उठाने वाले इतिहासकारों द्वारा बताए गए संस्करण को ही बताया गया है. हमें उन्हें वास्तविक इतिहास बताने की जरूरत है."

दीया कुमारी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम इस तरह के प्रोग्राम करेंगे तो राजपूत समाज के बारे में बहुत सारी ऐसी बाते हैं, जो इतिहास में भी हैं. हम सभी जानते हैं कि जयपुर को बसाने में हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह का योगदान है, जिसकी पूरे विश्व में पहचान मिली हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमें गर्व है कि सवाई जयसिंह जी हमारे पूर्वज हैं. हम सब जानते हैं कि उन्होंने जयपुर और राजस्थान के लिए कितना कुछ किया. उन्होंने जो किया उसको हम भूल नहीं सकते. इतिहास के जो तथ्य हैं, उसके बारे में सही प्रचार-प्रसार होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: अफरा-तफरी के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा तमाचा!

दीया कुमारी ने कहा, "मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि जयपुर के सही इतिहास के बारे में हमें सही निर्णय लेना चाहिए. जयपुर का जो वास्तविक इतिहास है, उसको विश्व को बताए जाने की जरूरत हैं, नाकि उस इतिहास को जो अंग्रेजों और मुगलों ने हमको दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement