Advertisement

राजस्थान उपचुनाव: नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस-बीजेपी ने झोंकी ताकत, पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

चुनाव में बीजेपी ने अपने सारे बागी बैठा लिए पर कांग्रेस में नरेश मीणा ने बग़ावत कर देवली उनियारा से निर्दलीय पर्चा भर दिया है. अब पांच सीटों सीटों में त्रिकोणीय मुक़ाबला हो गया है. दो सीटों- चौरासी और सलूंबर में बाप पार्टी की वजह से त्रिकोणीय मुक़ाबला है जबकि खिंवसर में आरएलपी और बीजेपी के मुख्य मुकाबले को कांग्रेस की डा. रतना चौधरी त्रिकोणीय बना रही है.

बीजेपी और कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन ताकत झोंकी बीजेपी और कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन ताकत झोंकी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस-बीजेपी के बड़े नेताओं ने दम दिखाया. कांग्रेस में सचिन पायलट को छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सभी नेता दौसा से डीसी बैरवा और देवली उनियारा से केसी मीणा को नामांकन भराने पहुंचे तो खिंवसर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी उम्मीदवार रेवंतराम डांगा को नामांकन भराने पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल उसके बाद सलूंबर जाकर बीजेपी उम्मीद्वार शांता देवी को पर्चा भरवाए. खिंवसर में हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी की तरफ़ से अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को पर्चा भरवाया.

Advertisement

नामांकन के आख़िरी दिन नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. दौसा में अशोक गहलोत ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा बात का बतंगड़ बनाने में माहिर है. नॉन इश्यू को इश्यू बनाते हैं. ये सरकार नहीं सर्कस है. हमारे मुंह से निकल गया था, मगर हमारी भावना नहीं थी लेकिन ये ऐसे ही कर रहे हैं. किरोड़ी ने राजस्थान के लोगों को गुमराह किया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट के गढ़ दौसा में गमछा डांस किया. डोटासरा ने तंज कसा कि भाई के टिकट के लिए रूठ कर बैठा था क्या. हारने के लिए टिकट तो कभी भी ले लेते. कहां गई एसआई परीक्षा रद्द करने की बातें और भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बातें? वहीं कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पर सरकार गिराने की साज़िश करने का आरोप लगाते हुए कहा एक किरोड़ी भाई जगमोहन मीणा को जिताना चाह रहे हैं क्योंकि 13 विधायक उनके पास हैं. जैसे ही 14 विधायक हो जाएंगे वो भजनलाल शर्मा की सरकार गिरा देंगे. 

Advertisement

उधर, कांग्रेस से बग़ावत कर निर्दलीय पर्चा भरने वाले नेता नरेश मीणा देवली उनियारा सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला बना दिया. नरेश के समर्थक कांग्रेस की सभा में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा .

वहीं खिंवसर में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं घोषणा पत्र लागू करने में लगा हूं. शेखावटी और पूर्वी राजस्थान के पानी पिलाना है. मैं जहां जहां जाता हूं बीजेपी चुनाव जितती है. पेपरलीक पर बड़े बड़े पकड़े जा रहे हैं. गिरफ़्तार करने वालों का आंकड़ा दो सौ के पार जाएगा. 

आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के रूमाल वाले नेता गठबंधन तोड़ने के दोषी हैं मगर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे. बेनीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार रेवतराम डांगा पर कहा कि बच्चा बड़ा हो जाता है तो उसकी हसरत बढ़ जाती है. दरअसल, बीजेपी में आने से पहले डांगा बेनीवाल के बेहद करीबी थे.

पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुक़ाबला

चुनाव में बीजेपी ने अपने सारे बागी बैठा लिए पर कांग्रेस में नरेश मीणा ने बग़ावत कर देवली उनियारा से निर्दलीय पर्चा भर दिया है. अब पांच सीटों सीटों में त्रिकोणीय मुक़ाबला हो गया है. दो सीटों- चौरासी और सलूंबर में बाप पार्टी की वजह से त्रिकोणीय मुक़ाबला है जबकि खिंवसर में आरएलपी और बीजेपी के मुख्य मुकाबले को कांग्रेस की डा. रतना चौधरी त्रिकोणीय बना रही है. वहीं झूंझनू सीट पर गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढा ने निर्दलीय ताल ठोक कर त्रिकोणीय मुक़ाबला बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement