Advertisement

राजस्थान उपचुनाव: अफरा-तफरी के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा तमाचा!

राजस्थान की देवल उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा चुनावी मैदान में हैं. मतदान के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने एसडीएम को ही थप्पड़ मार दिया.

राजस्थान उपचुनाव राजस्थान उपचुनाव
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) में सात विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और इस बीच सूबे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, देवल उनियारा सीट पर एक प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया है. दरअसल, इस सीट से नरेश मीणा नाम के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने एसडीएम अमित चौथरी को थप्पड़ मार दिया है. पिछले दिनों नरेश मीणा ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

Advertisement
किन-किन सीटों पर हो रहा चुनाव?
 
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर यानी आज मतदान हो रहा है. इसके नतीजे 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

 क्यों पड़ी उपचुनाव की जरूरत?

सूबे में जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चार कांग्रेस के पास थीं और एक-एक बीजेपी, बीएपी आरएलपी के पास थी. दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों- कांग्रेस के जुबैर खान (रामगढ़) और बीजेपी के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण हो रहे हैं.

इसके अलावा बचे पांच निर्वाचन क्षेत्रों में विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए, जिसके कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी. कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला (झुंझुनू), हरीश चंद्र मीना (देवली-उनियारा), मुरारी लाल मीना (दसाऊ), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल (खींवसर) और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक राजकुमार रोत (चोरासी) इस साल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए. मौजूदा वक्त में 200 सीटों वाली राज्य विधानसभा में बीजेपी के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बीएसपी के दो, रालोद का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement