Advertisement

'बिरादरियों के पेड ठेकेदारों से सतर्क रहना', संजीव बालियान ने मीरापुर की जनता से की अपील

संजीव बालियान ने कहा कि इन जातिवादी संगठनों को मुजफ्फरनगर जिले से बाहर निकाल कर गंगा में फेंकना होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग जातिवाद की बात करते हैं उन्हें मुजफ्फरनगर से बाहर भगाना होगा, तभी यह जिला शांत रहेगा.

बीजेपी नेता और मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद संजीव बालयान. (Photo: X/@drsanjeevbalyan) बीजेपी नेता और मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद संजीव बालयान. (Photo: X/@drsanjeevbalyan)
संदीप सैनी
  • मीरापुर,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

मीरापुर उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बिरादरियों (जाति) के ठेकेदारों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने छछरौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मेरा लोकसभा का चुनाव था, उस दौरान भी बिरादरियों के ठेकेदार सक्रिय हो गए थे. उन्होंने छोटी-छोटी पंचायत कर भाजपा को वोट ना करने और समाजवादी पार्टी को जिताने के फरमान जारी किए थे. अब ये ठेकेदार मीरापुर में सक्रिय हो गए हैं. ये सभी पेड ठेकेदार हैं और जब चुनाव आता है तो इन्हें संविदा कर्मी की तरह नौकरी पर लगा दिया जाता है. मीरापुर की जनता को इनसे बचकर रहना होगा.'

Advertisement

संजीव बालियान ने कहा कि इन जातिवादी संगठनों को मुजफ्फरनगर जिले से बाहर निकाल कर गंगा में फेंकना होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग जातिवाद की बात करते हैं उन्हें मुजफ्फरनगर से बाहर भगाना होगा, तभी यह जिला शांत रहेगा. मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद ने कहा कि इन बिरादरियों के ठेकेदारों की वजह से पहले बीजेपी लोकसभा चुनाव हारी और अब ये मीरापुर में उपचुनाव में विपक्ष की ओर से काम पर लग गए हैं. इन्हें सबक सिखाना जरूरी है, जिसके लिए सबसे अच्छा तरीका है वोट की ताकत.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनावः क्या मीरापुर को इस बार मिलेगा स्थानीय विधायक? जानें-सीट का सियासी समीकरण

संजीव बालियान ने कहा कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और ये सोचना पड़ेगा कि आखिरकार चुनाव खत्म होने के बाद ये लोग जाति की बात क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मिथलेश पाल सर्व समाज की उम्मीदवार हैं. सभी लोग साथ मिलकर इन्हें चुनाव क्यूं नहीं लड़वाते हैं. हमारी प्रत्याशी मिथलेश पाल के गुण को देखो, पार्टी को देखो, एनडीए को देखो, लेकिन यह जाति कहां से आ गई है. बता दें की मीरापुर उपचुनाव में एनडीए से जाट, सैनी, पाल और कई अन्य बिरादरी के नेता टिकट की लाइन में थे, लेकिन आखरी में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मिथलेश पाल को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: मीरापुर सीट पर टिकीं सभी की नजर, किसकी तरफ जाएंगे मुस्लिम वोटर?

इसी बात का विपक्षी पार्टियां फायदा उठाना चाहती हैं. इसलिए इस उपचुनाव में जातिवाद एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ रहा है. संजीव बालियान के बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने कहा, 'चुनाव में जनता का अपना अधिकार है. हम लोग जनता के बीच जाकर अपील करते हैं. जनता अपनी मर्जी से वोट देती है.  लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर की जनता ने सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को चुना. मैं नहीं समझ पाता कि संजीव बालियान कौन हैं और यह किसे ठेकेदार बोल रहे हैं. जनता का लोकतंत्र में अपना निर्णय होता है. वह जिसे चाहे उसको वोट दे.' बता दें कि सपा ने मीरापुर उपचुनाव में पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement