Advertisement

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के नेता विपक्ष बने शहजाद खान पठान, कांग्रेस ने की घोषणा

कांग्रेस ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Ahmedabad Municipal Corporation) के नेता विपक्ष के तौर पर कॉर्पोरेटर शहजाद खान पठान को चुना है. शहजाद का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस के दस पार्षदों ने विरोध किया और इस्तीफा तक दे डाला. अब कांग्रेस आलाकमान ने इन सभी दस पार्षदों को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर.   (Photo: Twitter) गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर. (Photo: Twitter)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • शहजाद के विरोध में कांग्रेस के दस पार्षदों ने दिया इस्तीफा
  • कांग्रेस ने इस्तीफा देने वाले पार्षदों को दिया नोटिस

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Ahmedabad Municipal Corporation) के चुनाव (Election) को एक साल पूरा हो गया है. कई विवादों के बाद आज आखिरकार गुजरात कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान कर दिया है.

अहमदाबाद के दानीलिमडा इलाके के स्थानीय कॉर्पोरेटर शहजाद खान पठान को गुजरात कांग्रेस के जरिए विपक्ष का नेता चुना गया है. विपक्ष के उपनेता के तौर पर निरव बक्षी, वहीं सभापति के तौर पर जगदीश राठौर के नाम की घोषणा की गई है.

Advertisement

बता दें कि शहजाद खान पठान वही नेता हैं, जिन पर पर CAA और NRC के विरोध में पुलिस पर हमला करने का आरोप लगा था. जिसे लेकर वो एक महीने से भी ज्यादा वक्त तक अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बिता चुके हैं.

इस्तीफा देने वाले पार्षदों को कांग्रेस पार्टी ने दिया नोटिस

अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में शहजाद खान पठान के नाम की आधिकारिक घोषणा के समय भारी विरोध हुआ. विरोध के बाद भी गुजरात कांग्रेस आलाकमान ने शहजाद खान पठान के नाम पर मुहर लगा दी है. अहमदाबाद में कांग्रेस के 24 पार्षद हैं. शहजाद का नाम सामने आने पर 10 पार्षदों ने बगावत कर इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले 4 पार्षदों को हाईकमान ने अनुशासनात्मक नोटिस जारी किया है. नोटिस में इन नेताओं से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है.

Advertisement

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. इसके बाद शहजाद के नाम पर मंजूरी की मुहर लगा दी. जगदीश ठाकोर ने प्रभारी रघु शर्मा से बात करने के बाद यह निर्णय लिया है. शहजाद खान पठान का फिलहाल 10 नगरसेवकों ने विरोध किया था.

इन कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध में दे दिया इस्तीफा

रविवार को जब प्रदेश आलाकमान ने शहर के दानीलिमडा वार्ड से पार्षद शहजाद खान पठान का नाम आगे किया तो इस फैसले से नाराज होकर कई कांग्रेसी पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में पूर्व नगर निगम नेता विपक्ष कमला चावड़ा, निरव बक्षी, हाजी मिर्जा अशरार बैग, इकबाल शेख, जमुना वेगड़ा, कामिनी बेन झा, तस्लीम बाबा तिरमीजी, जुल्फी खान पठान, निकुल सिंह तोमर का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement