Advertisement

दिल्ली बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने लगाए केजरीवाल पर गंभीर आरोप

गुप्ता ने आरोप लगाया कि न सिर्फ आबंटन गैर कानूनी तरीके से किया गया बल्कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को वहां से सरकारी फर्नीचर और 14 ए.सी. को भी नहीं हटाने दिया. ये 1977 में बनाए गए सरकारी संपत्ति आबंटन नियमों की भी अवहेलना है.

विजेंद्र गुप्ता विजेंद्र गुप्ता
रवीश पाल सिंह
  • ,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले कानूनों की अवहेलना कर बिना अधिकार होते हुए मंत्री स्तर के सरकारी बंगले के फर्नीचर और 14 एसी के साथ अपनी पार्टी को कार्यालय के लिए आबंटित कर दिया. अब जब शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबंटन को रद्द किया है, तो केजरीवाल मनगढ़ंत बयानबाजी कर खुद को दया के पात्र के रूप में दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल अच्छे से जानते हैं कि दिल्ली में लैंड यू़ज मामले में फैसले लेना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. फिर भी 5 अक्टूबर, 2015 को उन्होंने बिना कानून, भूमि एवं भवन, वित्त विभागों की मंजूरी लिए बिना अपने सचिव से रिहायशी सरकारी बंगले को राजनीतिक दल को आबंटित करने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया. सचिव के बनाए प्रस्ताव पर पी.डब्ल्यू.डी. ने आपत्ति जताई लेकिन सभी आपत्तियों को नजर अंदाज कर अरविंद केजरीवाल ने मंत्री स्तरीय सरकारी बंगले 206, राउज एवेन्यू को अपने राजनीतिक दल को आबंटित कर दिया.

गुप्ता ने आरोप लगाया कि न सिर्फ आबंटन गैर कानूनी तरीके से किया गया बल्कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को वहां से सरकारी फर्नीचर और 14 ए.सी. को भी नहीं हटाने दिया. ये 1977 में बनाए गए सरकारी संपत्ति आबंटन नियमों की भी अवहेलना है.

Advertisement

13 हजार की थाली में क्या-क्या खाया- विजेंद्र गुप्ता

बंगले के अलावा खाने में 13 हजार रुपए की थाली पर भी विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने इसके लिए तय नियमों का पालन नहीं किया. ना तो पहले कोटेशन मंगवाए गए और ना ही उसके लिए टेंडर जारी किए गए. गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में उपराज्यपाल और विधानसभा स्पीकर भी अगर गैर फाइव स्टार से खाना किसी कार्यक्रम के लिए मंगवाएंगे तो उसके लिए अधिकतम सीमा 1250 रुपए की है.

वहीं फाइव स्टार से खाना मंगवाने पर अधिकतम 2500 रुपए की सीमा है. फिर बिना किसी से पूछे 13 हजार की थाली क्यों मंगवाई गई. गुप्ता ने कहा कि यदि इसमें कोई अफसर भी शामिल है तो उप पर अभी तक दिल्ली सरकार ने क्यों कोई कार्रवाई नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement