Advertisement

तमिलनाडु: जयललिता ने किया वादा- सत्ता में वापसी हुई तो शराब पर लगाएंगे बैन

'अम्मा' ने मतादाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपके विकास के लिए काम करती हूं. मैं महिलाओं के लिए काम करती हूं.'

चुनावी सभा के दौरान जयललिता चुनावी सभा के दौरान जयललिता
स्‍वपनल सोनल
  • चेन्नई,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

एआईडीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शनिवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत चेन्नई से की. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से कई वादे किए, जिसमें राज्य में शराब की बिक्री पर रोक भी शामिल है. उन्होंने सुशासन के लिए जनता से एक बार फिर से 2011 की कहानी को दोहराने की अपील की.

'अम्मा' ने मतादाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपके विकास के लिए काम करती हूं. मैं महिलाओं के लिए काम करती हूं. शिक्षा के लिए योजनाओं पर काम करती हूं. मैंने अपना हर वादा पूरा किया, फिर चाहे वह अम्मा कैंटीन हो, अम्मा फार्मेसी या फिर अम्मा नमक. आप याद कीजिए एक समय था जब राज्य में लोगों के पास न काम था, न बिजली. लेकिन हम आज उस समय के कहीं आगे बढ़ गए हैं. राज्य में करीब सात हजार चार सौ छियासी मेगवाट अतिरिक्त बिजली तमिनाडु पावर ग्रिड को दी है.'

Advertisement

'मेरी योजनाओं के केंद्र में महिलाएं'
हाल ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर सुर्खियां बटोर रहे नीतीश कुमार के बाद जयललिता ने भी तमिलनाडु में शराब बिक्री पर रोक का वादा किया है. उन्होंने चुनावी सभा में कहा, 'आप 2011 की कहानी दोहराइए. मैंने जो भी काम किया है, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए, उनकी जरूरतों को समझते हुए किया. मैं वादा करती हूं कि अगर एआईडीएमके फिर से सत्ता में लौटी तो राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी जाएगी.'

गौरतलब है कि 2011 विधानसभा चुनाव के वक्त भी जयललिता राधाकृष्ण नगर से ही चुनावी मैदान में उतरी थी और करीब 1.6 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. तमिलनाडु में 16 मई को मतदान होगा और 19 मई को मतगणना की जाएगी.

Advertisement

'चेन्नई महिलाओं के लिए सबसे सुरक्ष‍ित'
जयललिता ने कहा कि देशभर के किसी भी शहर के मुकाबले चेन्नई महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है. इस मौके पर उन्होंने चेन्नई और आसपास के इलाकों के 21 उम्मीदवारों की भी घोषणा की. चेन्नई में बाढ़ पर जयललिता ने कहा, 'बाढ़ के दौरान लोगों ने कई चीजों के बारे में जानकारी दी. हमने घरों का पुनर्निर्माण किया, सड़कें बनवाईं, पुल बनवाए. पीड़‍ितों को मुआवजा दिया और इन सब से अधि‍क लोगों को बीमारियों से बचाया. ये मैं नहीं कह रही, कई दूसरे संगठन और रिपोर्ट्स कह रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement