Advertisement

असम में सियासी जमीन तलाश रहे तेजस्वी, AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन से की मुलाकात

चुनाव आयोग ने असम के अलावा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. असम में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले तीन चरणों में होगा. इसके साथ ही असम की राजनीति में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी एंट्री के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैं. 

AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन से चर्चा करते तेजस्वी यादव AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन से चर्चा करते तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • असम दौरे पर तेजस्वी यादव 
  • गठबंधन को लेकर हुई चर्चा 

असम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यहां की सियासत भी गर्माने लगी है. इस चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव असम के दौरे पर हैं. असम में उन्होंने आरजेडी के लिए सियासी जमीन तलाशने की शुरुआत कर दी है. तेजस्वी यादव ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से मुलाकात की. ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. 

Advertisement

AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन से की मुलाकात

​असम दौरे पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव का स्वागत भी हुआ. बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात काफी देर तक चली, जिसमें असम विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई.

तेजस्वी यादव का स्वागत करते AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन


बिहार के विधानसभा चुनावी रण में तेजस्वी यादव के पक्ष में भले ही परिणाम नहीं आए, लेकिन उन्होंने यहां उनके द्वारा खेली गई दमदार पारी ने उनके हौसलों को और भी मजबूत कर दिया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये भी है कि यही कारण है कि तेजस्वी यादव अब पश्चिम बंगाल और असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. बिहार की तरह यहां मुकाबले में भले ही आरजेडी की स्थिति मजबूत नहीं है, लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के सहारे यहां आरजेडी का भविष्य तलाशने की तैयारी में जुट गए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement