Advertisement

बंगाल के सियासी पिच पर इन दिग्गजों को मिली जीत, जानें कौन-कौन सितारे हुए बोल्ड

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से दीदी यानी ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल की वापसी तय है. इस बार बीजेपी, लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस ने कई नामी-गिरामी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा था. इनमें खिलाड़ियों से लेकर एक्टर भी शामिल हैं.

पिछली बार के मुकाबले ममता की हुई दमदार वापसी, अब 2019 पर फोकस पिछली बार के मुकाबले ममता की हुई दमदार वापसी, अब 2019 पर फोकस
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में भारी जीत के साथ एक बार फिर से दीदी यानी ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल की सत्ता में वापसी हो गई है. इस बार बीजेपी, लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस ने कई नामी-गिरामी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा था. इनमें खिलाड़ियों से लेकर एक्टर भी शामिल हैं.

भवानीपुर सीट से टीएमसी की ममता बनर्जी की जीत{mospagebreak}

हावड़ा नॉर्थ से बीजेपी की रूपा गांगुली की हार{mospagebreak}

टीएमसी के बाइचुंग भूटिया की सिलिगुड़ी से हार{mospagebreak}

भवानीपुर  से कांग्रेस उम्मीदवार दीपा दास मुंशी की हार{mospagebreak}

Advertisement

भवानीपुर सीट पर हारे बीजेपी के चंद्र कुमार बोस{mospagebreak}

हावड़ा नॉर्थ से टीएमसी के लक्ष्मी रतन शुक्ला जीते{mospagebreak}

सीपीआईएम के सूर्यकांत मिश्रा की नारायणगढ़ सीट पर हार{mospagebreak}

बोलपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की जीत{mospagebreak}

बैली सीट से टीएमसी की वैशाली डालमिया ने दर्ज की जीत{mospagebreak}

टीएमसी के दीपेंदु विश्‍वास बसीरहट दक्षिण सीट पर जीते{mospagebreak}

चौरंगी सीट से टीएमसी के सैयद रहीम नबी की हार{mospagebreak}

बीजेपी की लॉकेट चटर्जी की मयूरेश्वर सीट पर हार{mospagebreak}

सूरी सीट पर बीजेपी के जॉय बनर्जी की भी हुई हार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement