Advertisement

चुनाव परिणाम पर ध्यान दिए बगैर केंद्र असम के लिए काम करता रहेगा: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को असम के ग्वालपाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी उसके कार्यकर्ताओं की पार्टी है. गडकरी ने कहा कि असम के विकास के साथ कोई राजनीति नहीं होगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
सुरभि गुप्ता
  • गुवाहाटी,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर ध्यान दिए बगैर केंद्र सरकार असम के विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी. हालांकि मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी, तो राज्य में आने वाले अवैध प्रवासियों के मुद्दे का बेहतर समाधान हो सकता है.

विकास के साथ कोई राजनीति नहीं
केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने कहा, ‘यहां तक कि अगर बीजेपी हार जाती है और कांग्रेस सत्ता में आती है, तब भी हम असम में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास करेंगे. विकास के साथ कोई राजनीति नहीं होगी. हाल ही में मैंने बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए पैकेज की घोषणा की थी.’

Advertisement

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाने में असफल रहती है, तो क्या असम में बुनियादी विकास पर केंद्र का समर्थन लगातार जारी रहेगा.

अगले पांच सालों में विकास का दावा
गडकरी ने दावा किया, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पिछले 50-60 सालों में किये गए कामों तुलना में अधिक काम अगले पांच सालों में करेंगे. पिछले 60 सालों में, कांग्रेस को असम का विकास करने का मौका मिला. स्वतंत्रता के दौरान, असम का देश में पांचवा स्थान था और अब यह देश का चौथा गरीब राज्य है.'

ग्वालपाड़ा में गडकरी की रैली
गडकरी ने बुधवार को असम के ग्वालपाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी उसके कार्यकर्ताओं की पार्टी है. गडकरी ने कहा, 'मैं एक साधारण किसान परिवार से हूं. मेरे माता-पिता में से कोई भी विधायक नहीं था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement