Advertisement

यूपी उपचुनावः गाजियाबाद सीट से सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव ने किया नामांकन

गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के बाद सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि गाजियाबाद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा और सपा में काफी माथापच्ची देखने को मिली थी.

सिंह राज जाटव ने गाजियाबाद से किया नामांकन. सिंह राज जाटव ने गाजियाबाद से किया नामांकन.
मयंक गौड़
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर थी. गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के बाद सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि गाजियाबाद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा और सपा में काफी माथापच्ची देखने को मिली थी.

Advertisement

बीजेपी ने संजीव शर्मा को दिया टिकट

भाजपा ने संजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने भी एक दलित उम्मीदवार सिंह राज जाटव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने इस बार अपने पार्टी के परंपरागत वोटर यादव, मुस्लिम के साथ दलित उम्मीदवार उतारकर सोशल इंजीनियरिंग का कार्ड खेला है. नामांकन के दौरान सिंह जाटव ने पार्टी नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी जीत को लेकर दावा किया और कहा की फैजाबाद की तरह गाजियाबाद के नतीजे भी इस बार चौंकाने वाले होंगे. 

यह भी पढ़ें: फूलपुर उपचुनाव: यूपी में कांग्रेस के इस नेता को बगावत पड़ी भारी, पार्टी ने पद से हटाया

सिंह राज जाटव ने नामांकन के बाद दावा किया कि जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है और इस चुनाव में जीत उनकी ही होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना जुड़ाव रहा है. वह शिक्षा, अस्पताल के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं और लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement