Advertisement

उपचुनाव: यूपी के मीरापुर में रोचक हुआ मुकाबला, मुस्लिम वोटर्स तय करेंगे कैंडिडेट्स का भविष्य

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी ने जहां जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को तो समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को टिकट दिया है, जबकि एनडीए से लोकदल की मिथलेश पाल चुनावी ताल ठोकेंगी.

मुस्लिम वोटर्स मीरापुर में उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे (फाइल फोटो) मुस्लिम वोटर्स मीरापुर में उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे (फाइल फोटो)
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके चलते चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है, सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस चुनाव को लेकर कुल 34 नामांकन दाखिल हुए हैं. 

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी ने जहां जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को तो समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को टिकट दिया है, जबकि एनडीए से लोकदल की मिथलेश पाल चुनावी ताल ठोकेंगी. 

Advertisement

अगर बात आजाद समाज पार्टी की करें तो उसने मुस्लिम समाज से झोजा बिरादरी के जाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है, ताकि वह झोजा बिरादरी और दलित समाज कि वोट अपनी ओर खींच सकें. दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी ने भी दलित और मुस्लिम वोट बटोरने के लिए मुस्लिम समाज से शाहनजर को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. 

समाजवादी पार्टी ने भी मुस्लिम समाज से सुम्बुल राणा को टिकट दिया है, जबकि एनडीए से लोकदल ने मिथलेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

राजनीति के जानकारों का कहना है कि लोकदल प्रत्याशी को छोड़कर सभी ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. जिससे अब यह साफ होता नजर आ रहा कि मुस्लिम समाज का वोट जहां बट जाएगा, वहीं इसका सीधा-सीधा फायदा होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement