Advertisement

यूपी: शिवपाल यादव ने कटेहरी में की ताबड़तोड़ सभाएं, उपचुनाव में सपा के लिए मांगे वोट

कटेहरी विधानसभा क्षेत्र करीब 50 किलोमीटर लंबा है. इसमें उत्तरी क्षेत्र खासकर टांडा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है तो कटेहरी विधान सभा का दक्षिणी क्षेत्र खासकर भीटी क्षेत्र में भाजपा को मजबूत माना है. कटेहरी पहुंचे शिवपाल यादव का पहला फोकस यही दक्षिणी क्षेत्र रहा और उन्होंने इसी क्षेत्र ताबड़तोड़ कई छोटी छोटी सभाएं और जनसंपर्क किया.

शिवपाल यादव. (फाइल फोटो) शिवपाल यादव. (फाइल फोटो)
के के पाण्डेय
  • अंबेडकरनगर,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

यूपी के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव उपचुनाव के प्रभारी भी बनाए गए हैं, इसलिए शिवपाल यादव अचानक कटेहरी क्षेत्र में पहुंचे और लगभग आधा दर्जन स्थानों पर ताबड़तोड़ प्रचार और जनसम्पर्क किया. उन्होंने लोगों से सपा के लिए मतदान करने की अपील की.

बता दें कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र करीब 50 किलोमीटर लंबा है. इसमें उत्तरी क्षेत्र खासकर टांडा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है तो कटेहरी विधान सभा का दक्षिणी क्षेत्र खासकर भीटी क्षेत्र में भाजपा को मजबूत माना है. कटेहरी पहुंचे शिवपाल यादव का पहला फोकस यही दक्षिणी क्षेत्र रहा और उन्होंने इसी क्षेत्र ताबड़तोड़ कई छोटी छोटी सभाएं और जनसंपर्क किया, जिसमें महरुआ, पहितीपुर, राम बाबा और बेनीपुर सखोना ग्राम सभाएं शामिल हैं. उन्होंने कटेहरी के लोगों से बिजली कटौती का भी ज़िक्र किया.

Advertisement

शिवपाल यादव ने मतदाताओं को अपनी सरकार की उपलब्धि याद दिलाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को कटेहरी विधान सभा उप चुनाव का प्रभारी बनाकर उन्हें यह सीट जिताने की ज़िम्मेदारी सौपी है, इसीलिए पिछले दो दिन से लगातार शिवपाल यादव कटेहरी क्षेत्र में बने हुए हैं और जतना के बीच जाकर सपा को वोट करने की लिए वोट मांग रहे है. साथ ही मतदाताओ को सपा सरकार दौरान किये गए विकास कार्यो को जनता में बता रहे हैं. कटेहरी दौरे के मंगलवार को दूसरे दिन भी शिवपाल यादव ने कटेहरी के उत्तरी क्षेत्र के गांव मऊहारी डंडवा, ऐनवा और अशरफपुर बरवा में सभा कर मतदाताओ से सपा को मतदान करने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement