Advertisement

बंगाल: BJP उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर फेंका गया जहरीला रंग, TMC पर लगाया आरोप

लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम वह अपनी महिला समर्थकों के साथ रविंद्रनगर के कालीतला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. तभी कोडालिया दो नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल पंचायत प्रधान विद्युत विश्वास के नेतृत्व में TMC के गुंडों ने उन पर जहरीले रंग से हमला किया.

BJP सांसद लॉकेट चटर्जी BJP सांसद लॉकेट चटर्जी
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता ,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • BJP सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमले का आरोप
  • आमने-सामने TMC और बीजेपी
  • पहले चरण के मतदान में कई जगह हुई झड़प

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा और झड़प की खबरें आईं. इस बीच चुचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर जहरीले रंग से उनपर हमला किए जाने का आरोप लगाया. 

लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम वह अपनी महिला समर्थकों के साथ रविंद्रनगर के कालीतला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. तभी कोडालिया दो नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल पंचायत प्रधान विद्युत विश्वास के नेतृत्व में TMC के गुंडों ने उन पर जहरीले रंग से हमला किया.

Advertisement

इस हमले में उनके चेहरे और आंख के कुछ हिस्से जख्मी हुए हैं. हालांकि, तृणमूल के तरफ से लॉकेट चटर्जी के इन आरोपों को खारिज कर दिया गया है.मामले में बीजेपी ने कहा है कि घृणा, हिंसा और उत्पीड़न का ये 'खेला' जल्द ही समाप्त होगा. हार के डर से परेशान लोग अब महिलाओं को डरा रहे हैं. 

लॉकेट चटर्जी

बता दें कि बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दौरान कई जगहों से हिंसा और झड़प की खबरें आईं. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ. हमले में सोमेंदु की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. सोमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ अधिकारियों को प्रभावित कर रहे थे. जब मैं मौके पर पहुंचा तो गाड़ी पर हमला किया गया. 

वहीं पश्चिम मिदनापुर जिले के मोहनपुर में एक मतदान केंद्र पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसे खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इसी तरह पश्चिम मिदनापुर जिले के ही सालबोनी में एक मतदान केंद्र पर सीपीआईएम और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हुए. दोनों पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता घायल हुए.

Advertisement

उधर हुगली के तारकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत जेड पी 33 जोन की बीजेपी महासचिव सुमन मंडल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई. सुमन ने टीएमसी के लोगों पर हमले का आरोप लगाया. घायल बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो हमले के विरोध में सैकड़ों बीजेपी नेता सड़क पर उतर आए.

बता दें कि बंगाल में पहले चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया. शाम 6.47 बजे तक बंगाल में 79.79 फीसदी लोगों ने वोट डाले. 

इनपुट- भोला नाथ साहा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement