Advertisement

India Today Conclave South: ए राजा बोले- अन्नाद्रमुक सरकार केंद्र की गुलाम, मंत्री ने दिया ये जवाब

डीएमके नेता ए राजा ने आरोप लगाया है कि तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार केंद्र की गुलाम है. वह केंद्र के इशारे पर काम करती है. राज्य सरकार और तमिलनाडु का पूरा प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. तमिलनाडु की जनता इस चुनाव में इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

डीएमके नेता ए राजा (Credit: Chandradeep Kumar) डीएमके नेता ए राजा (Credit: Chandradeep Kumar)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • 'डीएमके नेताओं पर भ्रष्टाचार साबित नहीं हुआ'
  • 'अन्नाद्रमुक की नेता करप्शन की दोषी साबित हुईं'

डीएमके नेता ए राजा ने आरोप लगाया है कि तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार केंद्र की गुलाम है. वह केंद्र के इशारे पर काम करती है. राज्य सरकार और तमिलनाडु का पूरा प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. तमिलनाडु की जनता इस चुनाव में इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 के मंच पर ए राजा ने केंद्र और तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कमल हासन की मक्कल नीधि मय्यम पार्टी के महासचिव संतोष बाबू ने भी राज्य सरकार पर करप्शन का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि पूरा शासन तंत्र तबादले में लगा हुआ है. 

Advertisement

अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री के. पांडिराजन ने ए राजा के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विवादों से DMK का पुराना नाता रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास द्रविड़ संस्कृति की समृद्ध विरासत है. एमजीआर समावेश की राजनीति करते थे. अन्नाद्रमुक की राजनीति कल्याणकारी कार्यों की राजनीति रही है. वहीं डीएमके की राजनीति हिंदू और हिंदी के खिलाफ रही है.

पांडिराजन ने कहा कि एमजी राव ने लोगों का दिल जीता था. वह कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए. लेकिन यह साफ है कि डीएमके का विवादों से पुराना नाता रहा है. 

असल में ए राजा से पूछा गया कि डीएमके को तमिलनाडु में सत्ता क्यों मिलेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पलानीस्वामी सरकार भ्रष्ट है. अन्नाद्रमुक की सहयोगी पार्टी तमिलनाडु की संस्कृति को निशाना बना रही है. तमिलनाडु के लोगों को यह पसंद नहीं है. तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार केंद्र की गुलाम है. वह केंद्र के इशारे पर काम करती है. 

Advertisement

ए राजा ने कहा कि तमिलनाडु में आप जाइए और पूछिए कौन हिंदू है, सब बोलेंगे हम नाडार है, मैं दलित हूं, मैं रेड्डी हूं, कोई नहीं बोलेगा कि वो हिंदू हैं. इस दौरान उन्हें कमलपति त्रिपाठी की एक किताब का भी जिक्र किया. 

टूजी घोटाले पर ए राजा ने कहा कि डीएमके के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, लेकिन यह कभी साबित नहीं हुआ. लेकिन अन्नाद्रमुक की नेता जयललिता दोषी करार दी गई थीं. ए राजा ने कहा कि 2जी मामले में मैं जेल गया, ट्रायल का सामना किया. सुनवाई हुई लेकिन कोई आरोप साबित नहीं हुआ. लेकिन बीजेपी जिनके अगुवाई में तमिलनाडु में चुनाव लड़ रही है उनकी नेता दोषी साबित हो चुकी हैं. 

वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस प्रभारी नेता दिनेश गुंडु राव ने कहा कि राज्य में में लोग बीजेपी की राजनीति पसंद नहीं करते हैं. बीजेपी माफिया पॉलिटिक्स करती है. जो कोई भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके यहां ईडी, सीबीआई के छापे पड़ जाते हैं. फिल्म अभिनेता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां पड़े छापे यहीं बताते हैं. वहीं बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि हम सब जगह आगे बढ़ रहे हैं. हम इस आरोप को खारिज करते हैं हम दक्षिण
भारतीय भाषाओं के खिलाफ हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement