Advertisement

तमिलनाडु-पुडुचेरी में शाह का ताबड़तोड़ प्रचार, ढाबे में खाया खाना, कहा- NDA की बनेगी सरकार

अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु में इस बार BJP-AIADMK की सरकार बनेगी, NDA की सरकार बनेगी. तमिलनाडु में मुझे जो जनसमर्थन को देखने को मिला है, उससे मुझे यकीन है कि पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी सरकार बनाएंगे. 

गृहमंत्री अमित शाह (फोटो- पीटीआई) गृहमंत्री अमित शाह (फोटो- पीटीआई)
अक्षया नाथ/प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • पुडुचेरी में अमित शाह का रोड शो
  • पुडुचेरी में गहमागहमी का माहौल रहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम के अलावा वह पुडुचेरी जैसे छोटे राज्य में भी रैली कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हाई प्रोफाइल राजनेताओं ने दौरा किया है, जिसके चलते यहां का सियासी पारा हाई है. गुरुवार को अमित शाह के दौरे के चलते पुडुचेरी में गहमागहमी का माहौल रहा. शाह ने आज तमिलनाडु का भी दौरा किया.  

Advertisement

तमिलनाडु में शाह का रोड शो 

तमिलनाडु दौरे पर अमित शाह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि आप तमिलनाडु का विकास चाहते हैं या उदयनिधि का? तमिलनाडु में इस बार BJP-AIADMK की सरकार बनेगी, NDA की सरकार बनेगी. तमिलनाडु में मुझे जो जनसमर्थन को देखने को मिला है, उससे मुझे यकीन है कि पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी सरकार बनाएंगे. 

अमित शाह ने ढाबे पर खाने का लुत्फ उठाया

अमित शाह ने ढाबे पर खाया खाना 

यहां उन्होंने रोड किनारे एक ढाबे पर खाने का लुत्फ उठाया. रैली के बाद वह अचानक ढाबे पर पहुंच गए. यहां उनके साथ कई नेता मौजूद रहे. तमिलनाडु में प्रचार के दौरान अमित शाह का आज एक अलग अंदाज देखने को मिला.  

वहीं, गृह मंत्री के पुडुचेरी दौरे की बात करें तो वह आज सुबह लगभग 10 बजे पुडुचेरी हवाई जहाज से पहुंचे. वह सिद्धानंद मंदिर गए और फिर सुभाष चंद्रबोस प्रतिमा से अपनी सड़क रैली शुरू की. उनकी एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे.

Advertisement
तमिलनाडु में अमित शाह का प्रचार

पुडुचेरी में शाह का प्रचार 

इस बीच एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि पुडुचेरी के लोगों के लिए पिछले पांच साल ऐसे रहे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी और पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच लगातार लड़ाई होती रही. कोरोना ने भी हमारे जीवन को प्रभावित किया. उधर, एक ऑटो चालक ने कहा कि हमें विशेष रूप से कोरोना के दौरान बहुत नुकसान हुआ है. यहां किरण बेदी और सीएम के बीच केवल झगड़े थे.

वहीं, बीजेपी नेता निर्मल कुमार का कहना है कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में पैठ बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस बार बीजेपी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में है. उन्होंने कहा कि यहां लोग कांग्रेस सरकार को हटाना चाहते हैं और मुझे यकीन है कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी. पिछले पांच साल से सत्ता में रहे सीएम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. कांग्रेस जानती है कि वे हार जाएंगे, वे इस चुनाव से डर गए हैं. 

बता दें कि पुडुचेरी में अमित शाह ने करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया. केंद्र शासित प्रदेश में भगवा पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर समर्थन देखने को मिला. हालांकि, चुनाव नतीजों में इसका कितना असर होगा ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement