Advertisement

नितिन गडकरी ने तमिलनाडु के लिए जारी किया BJP का मेनिफेस्टो, कृषि क्षेत्र पर जोर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे. बीजेपी के इस मेनिफेस्टो में फार्मिंग सेक्टर पर जोर दिया गया है, तो वहीं मछुआरों को हर साल छह हजार रुपये देने का वादा किया गया है.

तमिलनाडु चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो तमिलनाडु चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • गडकरी ने जारी किया बीजेपी का मेनिफेस्टो
  • घोषणापत्र में कृषि क्षेत्र पर दिया गया है जोर
  • 8वीं, 9वीं क्लास के छात्रों को फ्री टैबलेट का वादा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे. बीजेपी के इस मेनिफेस्टो में फार्मिंग सेक्टर पर जोर दिया गया है, तो वहीं मछुआरों को हर साल छह हजार रुपये देने का वादा किया गया है.

मेनिफेस्टो को जारी करते हुए बीजेपी ने डीएमके पर निशाना भी साधा और दावा किया कि अनुसूचित जातियों से ली गई पंचमी भूमि को लौटाया जाएगा.  

Advertisement

छात्रों को फ्री टैबलेट का वादा

बहरहाल, बीजेपी के घोषणापत्र में 8वीं और 9वीं क्लास के छात्रों को फ्री टैबलेट, कृषि क्षेत्र के लिए स्पेशल बजट, घर-घर राशन, और हर जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल की तर्ज पर सरकारी अस्पताल स्थापित करने का वादा किया गया है.

इसके अलावा जल जीवन परियोजना के माध्यम से प्रत्येक घर के लिए पानी, जल स्तर बढ़ाने के लिए नदियों में रेत खनन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाने, चेन्नई को उत्तर, मध्य और दक्षिण चेन्नई निगमों में विभाजित करने का वादा किया गया है. 

घोषणापत्र में किताबों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए तिरुक्कुरल पार्क, 50 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित करने, किसानों की तरह प्रति वर्ष मछुआरों को भी 6000 रुपये की सहायता मुहैया कराने का वादा किया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने तमिलनाडु की जनता के लिए कई और वादे किए हैं, आइए उनके बारे में जानें.

Advertisement

-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिये दक्षिण भारत में तमिलनाडु को नंबर 1 राज्य बनाने का वादा.
-हिंदू मंदिरों के संचालन के लिए एक अलग बोर्ड बनेगा, जिसमें हिंदू विद्वान और संत शामिल होंगे.
-18 से 23 साल की उम्र की लड़कियों को मुफ्त दोपहिया ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा. 
-तमिलनाडु सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किए जाने वाली सभी आवश्यक वस्तुओं को सभी इलेक्ट्रॉनिक राशन कार्ड धारकों के लिए सीधे घरों में वितरित किया जाएगा.
-राज्य में सभी जिला मुख्यालयों पर सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किए जाएंगे और जहां लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाएगा.
-विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बहस और विधायी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देने के लिए तमिलनाडु में विधान परिषद को फिर से बहाल किया जाएगा.

...क्या बोले नितिन गडकरी

मेनिफेस्टो जारी करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे पास चावल, चीनी और मकई का सरप्लस होता है. अभी हम गन्ने से इथेनॉल निकाल रहे हैं. हम पेट्रोल में 10% इथेनॉल डाल रहे हैं. अब हमने निर्णय लिया है कि देश में मौजूद सभी ऑटोमोटिव ब्रांड फ्लेक्स इंजन का उपयोग कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे किसान देश के लिए ईंधन बनाएंगे. हम 81% लिथियम आयन बैटरी बना रहे हैं. हम सोडियम और जिंक आयन पर भी शोध कर रहे हैं. अब हमने चावल और मक्का से बायो इथेनॉल बनाने की अनुमति दी है. 

Advertisement

इससे तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों को मदद मिलेगी. हमने चेन्नई पोर्ट से मदुरावल तक डबल डेकर डिज़ाइन एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement