Advertisement

DMK नेता उधयनिधि स्टालिन ने एम्स से एक ईंट चुराई! BJP ने दर्ज कराई शिकायत

पिछले दिनों एक रैली में DMK नेता उधयनिधि स्टालिन ने ईंट दिखाकर केंद्र और राज्य सरकार का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि एम्स के निर्माण में इतनी देरी क्यों हो रही है?

एम्स मदुरै की ईंट दिखाते DMK नेता उधयानिधि स्टालिन (फाइल फोटो-PTI) एम्स मदुरै की ईंट दिखाते DMK नेता उधयानिधि स्टालिन (फाइल फोटो-PTI)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • भाजपा कार्यकर्ता ने ईंट चोरी की शिकायत की
  • स्टालिन ने कहा, BJP ने भी माना कि एम्स केवल ईंट है

तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के शोर के बीच भाजपा के एक कार्यकर्ता ने द्रमुक पार्टी की युवा विंग के नेता उधयनिधि स्टालिन पर ईंट चोरी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उधयनिधि ने एम्स मदुरै से एक ईंट चोरी की थी.

दरअसल, पिछले दिनों मदुरै में उधयनिधि ने एक रैली की थी. इस तस्वीर के बाद उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें उनके हाथ में एक ईंट नजर आ रही थी. इस ईंट पर AIIMS लिखा था. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ ईंट चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

मजाक उड़ाने के लिए ईंट लाए थे उधयानिधि

2019 में केंद्र सरकार ने देश में 12 एम्स बनाने की घोषणा की थी. इनमें से एक एम्स मदुरै में बनना है. बाकी 11 एम्स के लिए फंड जारी किया जा चुका है, लेकिन मदुरै एम्स के लिए ये फंड जापान इंटरनेशन को-ऑपरेशन एजेंसी की तरफ से लोन के रूप में मिल रहा है. एम्स के निर्माण में हो रही देरी के लिए द्रमुक नेता उधयनिधि स्टालिन ने ईंट के जरिए केंद्र और राज्य सरकार का मजाक उड़ाया था.

उधयनिधि इस ईंट को एक रैली में लेकर गए और मजाक-मजाक में कहा कि आप इस ईंट को एम्स कह सकते हैं, क्योंकि सरकार कभी अपना वादा पूरा नहीं करेगी. उधयनिधि का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें उधयनिधि ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वो अपने साथ एम्स अस्पताल लेकर आए हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से एक ईंट निकाली और भीड़ को दिखाई. उन्होंने कहा, "250 एकड़ जमीन के लिए ईंटें आ गई हैं. उनमें से एक मैं लेकर आया हूं. पिछले तीन साल से एम्स के निर्माण के लिए भाजपा और अन्नाद्रमुक सरकार क्या कर रही है?"

Advertisement

ईंट चोरी की शिकायत पर क्या बोले स्टालिन?

वहीं, भाजपा कार्यकर्ता की तरफ से ईंट चोरी की शिकायत दर्ज किए जाने पर उधयनिधि स्टालिन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "भाजपा के एक जीनियस कार्यकर्ता ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की है कि मैंने एम्स कैम्पस से एक ईंट चुराई है. इसका मतलब ये हुआ कि भाजपा भी मानती है कि एम्स केवल ईंट है और इसके अलावा कुछ नहीं."

तमिलनाडु में 6 अप्रैल को वोटिंग

तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक ही फेज में वोटिंग होनी है. तमिलनाडु में 2016 में 134 सीटें जीतकर अन्नाद्रमुक यानी AIADMK ने सरकार बनाई थी. DMK को 97 सीटें मिली थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement