Advertisement

तमिलनाडु: अभद्र टिप्पणी कर फंसे ए राजा, AIADMK ने की चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग

डीएमके नेता ए राजा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि इस बयान के बाद उनकी काफी फजीहत भी हो रही है.

डीएमके सांसद ए राजा ने सीएम पलानीस्वामी पर की अभद्र टिप्पणी (फाइल फोटो) डीएमके सांसद ए राजा ने सीएम पलानीस्वामी पर की अभद्र टिप्पणी (फाइल फोटो)
अक्षया नाथ/प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • गलत बयानबाजी को लेकर घिरे DMK सांसद
  • AIADMK की एडवोकेट विंग ने की लिखित शिकायत

तमिलनाडु में चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो चुका है. डीएमके सांसद ए राजा ने सीएम पलानीस्वामी पर एक अभ्रद टिप्पणी की है. जिसको लेकर AIADMK की एडवोकेट विंग ने तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत कर DMK नेता और सांसद ए राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग है. 

शिकायत में मांग की गई है कि ए राजा के खिलाफ चुनाव कानूनों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. वहीं शिकायत में यह भी मांग की गयी है कि ए राजा के चुनाव प्रचार जारी रखने पर रोक लगाई जाए. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह केवल सीएम ईपीएस के खिलाफ नहीं था, बल्कि ए राजा लगातार डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
 

Advertisement


वहीं इस मसले पर ए राजा का कहना है कि उन्हें कोई भी अभद्र टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए. ए राजा ने कहा कि स्टालिन एक नेता के रूप में अलग-अलग चरणों से गुजर रहे थे, जबकि पलानीस्वामी लोगों के जनादेश से नहीं बल्कि शशिकला की वजह से सीएम बने. मैं केवल उनकी तुलना राजनीति में बढ़ रहे नवजात बच्चे के रूप में कर रहा था. इसे गलत तरह से पेश किया गया.मैं कैबिनेट रैंक का मंत्री रहा हूं, मुझे मुख्यमंत्री के बारे में गलत बोलने की जरूरत नहीं है.

दरअसल डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वो गलत रास्ते से पैदा हुए हैं. यह बात उन्होंने डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन से तुलना करते हुए कही है. ए राजा ने स्टालिन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका जन्म सही रास्ते से हुआ है जबकि तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी गलत रास्ते से पैदा हो गए हैं. ए राजा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि इस बयान के बाद उनकी काफी फजीहत भी हो रही है.

Advertisement



बता दें, तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती अन्य राज्यों के साथ दो मई को की जाएगी. वहीं राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं. तमिलनाडु में सिर्फ एक ही चरण में मतदान किया जाएगा और कोरोना की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement