Advertisement

DMK सांसद ए राजा की सोशल मीडिया पर फजीहत, तमिलनाडु CM पर की अभद्र टिप्पणी

तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती अन्य राज्यों के साथ दो मई को की जाएगी. वहीं राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं. तमिलनाडु में सिर्फ एक ही चरण में मतदान किया जाएगा और कोरोना की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया जाएगा.

ए राजा की सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत (फाइल फोटो) ए राजा की सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • बुरे फंसे डीएमके सांसद ए राजा
  • सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत
  • गलत बयानबाजी को लेकर घिरे डीएमके सांसद

तमिलनाडु में चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो चुका है. डीएमके सांसद ए राजा के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है. दरअसल डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वो गलत रास्ते से पैदा हुए हैं. यह बात उन्होंने डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन से तुलना करते हुए कही है. ए राजा ने स्टालिन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका जन्म सही रास्ते से हुआ है जबकि तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी गलत रास्ते से पैदा हो गए हैं. ए राजा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद उनकी खूब फजीहत हो रही है.

Advertisement

बता दें, तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती अन्य राज्यों के साथ दो मई को की जाएगी. वहीं राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं. तमिलनाडु में सिर्फ एक ही चरण में मतदान किया जाएगा और कोरोना की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया जाएगा. 

चेन्नई में गरजे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को तमिलनाडु में थे और उन्होंने यहां रैली में कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में NDA को सत्ता वापस लाने के लिए तैयार हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चेन्नई में रोड शो किया. नड्डा के रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो के दौरान नड्डा ने कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में NDA को सत्ता वापस लाने के लिए तैयार है. रोड शो के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम भी गिनाए.

Advertisement

वंशवादी राजनीति को खारिज हो

इससे पहले जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के टिटाकुडी और तिरुवयारु में चुनावी रैली को संबोधित किया. तिरुवयारु में नड्डा ने कहा कि हमें निश्चित तौर पर डीएमके-कांग्रेस की वंशवादी राजनीति को खारिज करना चाहिए. हमें डीएमके-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नीतिगत पक्षाघात के दिनों को भी याद रखना होगा. उन्होंने कहा कि 2 जी, 3 जी और 4 जी क्रमशः मारन परिवार, स्टालिन परिवार और गांधी परिवार के लिए पीढ़ीगत भ्रष्टाचार का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बीपीएल बच्चों को आर्थिक मदद देंगे
उन्होंने कहा कि हम तंजावुर पेंटिंग्स, लकड़ी पर नक्काशी, हाथ की बुनाई और पत्थर पर नक्काशी, मिट्टी के बर्तनों और ग्रासमेट इंडस्ट्री पर ध्यान केंद्रित करेंगे. नड्डा ने कहा कि बीजेपी-एआईडीएमके यह सुनिश्चित करेगी कि पंचमी की 12 लाख एकड़ जमीन को रिकवर कर एससी को दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिरों का संचालन एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रतिनिधित्व विद्वान और संत करेंगे. बीपीएल बच्चों को ड्रॉपआउट रोकने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. बीपीएल बालिका के लिए 1 लाख रुपये प्रदान दिए जाएंगे और आठवीं तथा नौवीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टैब दिए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement