Advertisement

तमिलनाडु: EC ने थमाया ए राजा को नोटिस, CM के खिलाफ दिया था विवादित बयान

चुनाव आयोग ने ए राजा के खिलाफ नोटिस जारी किया है. उनसे  बुधवार की शाम यानी आज 6 बजे तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. उन्होंने सीएम पलानीस्वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था. (फाइल फोटो) ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • AIADMK ने दर्ज कराई थी लिखित शिकायत
  • चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
  • CM के खिलाफ ए राजा ने दिया था विवादित बयान

तमिलनाडु में चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. डीएमके नेता ने इसी कड़ी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए पलानीस्वामी को लेकर बयान देने के चक्कर में विवादित बयान दे बैठे थे. अब चुनाव आयोग ने इस सिलसिले में ए राजा के खिलाफ नोटिस जारी किया है. उनसे  बुधवार की शाम यानी आज 6 बजे तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है.

Advertisement

साक्ष्यों के आधार पर आयोग ने कहा है कि राजा का बयान ना सिर्फ अपमानजनक है बल्कि एक मां की मातृत्व को भी यह नीचा दिखाता है जो कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है. चुनाव आयोग ने राजा से इस संबंध में अपना मत स्पष्ट करने के लिए कहा है. उन्हें बुधवार शाम छह बजे तक का समय दिया गया है. राजा अगर समय रहते जवाब नहीं देते हैं तो चुनाव आयोग उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा.

एजेंसी के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि चुनाव आयोग को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए एआईएडीएमके की तरफ से दी गई एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि 26 मार्च को राजा की तरफ से पलानीस्वामी को लेकर विवादित बयान दिया गया था. चुनाव आयोग ने सीएम के खिलाफ राजा के कुछ अन्य बयानों का भी जिक्र किया है.

Advertisement

क्या था बयान 

डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो (पलानीस्वामी) गलत रास्ते से पैदा हुए हैं. यह बात उन्होंने डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन से तुलना करते हुए कही है. ए राजा ने स्टालिन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका जन्म सही रास्ते से हुआ है जबकि तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी गलत रास्ते से पैदा हो गए हैं. ए राजा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement