Advertisement

मारन, करुणानिधि और गांधी परिवार पर अमित शाह का हमला, बोले- 2जी, 3जी, 4जी सब तमिलनाडु में हैं

अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने चिंता है. इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है. 

तमिलनाडुः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडुः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली
  • कांग्रेस और डीएमके पर जमकर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री ने DMK और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और AIADMK का गठबंधन है, जो रामचंद्रन, जयललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा. दूसरी ओर DMK और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में हैं. 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां. 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां. 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां. ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने चिंता है. इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है. 

शाह ने कहा कि स्टालिन जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं. अरे, आप अपने गिरेबान में झांककर देखो. किसने किया था 2जी स्कैम? आपके आसपास ये सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो. आपके परिजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं. 

जलीकट्टू पर राहुल गांंधी को घेरा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जलीकट्टू देखने राहुल गांधी चले गए थे. 2016 का उनका घोषणा पत्र है कि जलीकट्टू को बंद कर देना चाहिए. इसे बचाने के लिए अगर किसी ने नोटिफिकेशन निकाला तो वो भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने निकाला. मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास में भरपूर योगदान दिया है. आज तमिलनाडु की बेटी देश की वित्त मंत्री बनकर सबसे अच्छा बजट लाने का काम निर्मला सीतारमण जी ने किया है.

Advertisement

तमिल भाषा को लेकर क्या बोले शाह?

अमित शाह ने कहा कि पहले जब आप रेलवे स्टेशन में जाते थें तो अनाउंसमेंट अंग्रेजी में सुनाई पड़ते थे, अब पूरे तमिलनाडु में रेलवे स्टेशनों पर सारी घोषणाएं तमिल भाषा में भी सुनाई पड़ती हैं. ये मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 6 सालों में देश में लगभग हर व्यक्ति को हम मकान देने के कगार पर खड़े हैं. 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा. 60-70 साल से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम भाजपा ने 6 सालों में करके दिखाया है. 

शुरुआत में अपने संबोधिन में शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं बड़े दुख के साथ आप सभी के सामने क्षमा मांगना चाहता हूं कि मैं भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक, सबसे मधुर भाषाओं में से एक तमिल भाषा में आपसे बात नहीं कर सकता इसके लिए मुझे बहुत दुख है. मैं आपसे इसके लिए क्षमा मांगना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement