
तमिलनाडु में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी गठबंधन के सहारे तमिलनाडु की सियासत में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी और एआईएडीएमके के गठबंधन की चर्चा के बीच डीएमके नेता एमके स्टालिन ने हमला बोला है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्टालिन ने आरोप लगाया कि बीजेपी, एआईएडीएमके को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
स्टालिन ने कहा कि बीजेपी भले ही एआईएडीएमके को तोड़ने में सफल हो जाए, लेकिन वह तमिलनाडु में प्रवेश नहीं कर पाएगी. स्टालिन ने यह बयान एक सवाल के जवाब में दिया, जिसमें पिछले 50 साल से डीएमके और एआईएडीएमके के बीच घूमती रही तमिलनाडु की सियासत में बीजेपी की एंट्री को लेकर पूछा गया था. स्टालिन ने एआईएडीएमके की आंतरिक समस्याओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया और कहा कि वे तमिलनाडु में कभी सफल नहीं हो सकते. बीजेपी ने तमिलनाडु और तमिलनाडु के लोगों के खिलाफ कई काम किए हैं.
किसान आंदोलन पर क्या बोले स्टालिन
गणतंत्र दिवस के दिन नई दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर दुख जताते हुए स्टालिन ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में भी किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. पूरा देश ही नहीं, पूरी दुनिया ट्रैक्टर रैली के दौरान उनकी दुर्दशा देखकर दुखी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद किसानों के पास जाकर उनसे बात करनी चाहिए. तमिलनाडु में बड़े प्रदर्शन क्यों नहीं हो पा रहे? इस सवाल के जवाब में स्टालिन ने कहा कि थिरुवरुर में भी ट्रैक्टर रैली निकली थी. प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामले दर्ज किए गए. हमने भूख हड़ताल की और विधानसभा से इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने के लिए भी कहा.
कमल हासन से गठबंधन के सवाल का दिया जवाब
कमल हासन एआईएडीएमके के खिलाफ लगातार आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं लेकिन डीएमके के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे. क्या डीएमके और हासन की पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना है? इस सवाल के जवाब में स्टालिन ने कहा कि उन्हें हमारे खिलाफ बोलने की जरूरत इसलिए नहीं है, क्योंकि हम 10 साल से सत्ता में नहीं हैं. उन्होंने एआईएडीएमके की सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अधिक कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है. स्टालिन ने एआईएडीएमके की सरकार में मंत्री एसपी वेलुमनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और एलईडी लाइट से संबंधित करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए आरोप के समर्थन में दस्तावेज भी दिखाए.
देखें: आजतक LIVE TV
कमल हासन की पार्टी से गठबंधन के सवाल का स्टालिन ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन वे कांग्रेस को लेकर खुल कर बोले. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हमारा कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा. पुडुचेरी के सवाल पर स्टालिन ने कहा कि कई बार हम अकेले लड़ते हैं, कई बार कांग्रेस. जो ज्यादा समर्थन पाएगा, उसका सीएम बनेगा. उन्होंने दावा किया कि पुडुचेरी में पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासन में हैं.
एआईएडीएमके पर लगाए यह आरोप
स्टालिन ने एआईएडीएमके पर जयललिता की मौत से जुड़ा सच सामने नहीं आने देने का आरोप लगाया. उन्होंने एमजीआर, अन्ना और कलिंगर को लेकर भी बात की. इस दौरान वे भावुक हो गए और एमजीआर को अपने पिता का बड़ा भाई बताया. गौरतलब है कि तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए तमिलनाडु का सियासी पारा चढ़ने लगा है.
(प्रियंवदा का इनपुट)