Advertisement

MGR यूनिवर्सिटी में PM मोदी बोले- कोरोना काल में भारत ने दुनिया की मदद की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु की एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि यूनिवर्सिटी में आज 70 फीसदी महिलाओं को डिग्री मिल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • तमिलनाडु की एमजीआर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह
  • कोरोना काल में भारत कर रहा है मदद: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु की एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि यूनिवर्सिटी में आज 70 फीसदी महिलाओं को डिग्री मिल रही है. पीएम मोदी ने एमजीआर की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने समाज के हर तबके लिए काम किया, तमिल लोगों के लिए उन्होंने अपने जीवन को समर्पित किया.

Advertisement

अपने संबोधन में पीएम मोदी बोले कि कोरोना संकट दुनिया के लिए एक झटके की तरह आया, लेकिन इस संकट के समय में भारत ने दुनिया के लिए काम किया. भारत में कोरोना के संकट को कम पर रोका गया, अब वैक्सीन बनाने में भी भारत आगे है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की नज़रें भारत पर हैं और भारत के युवाओं से दुनिया को उम्मीदें हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 6 साल में पूरे देश में मेडिकल सीटों को बढ़ाया गया है, साथ ही एम्स की संख्याओं को भी बढ़ा दिया गया है. देश में अब 15 से अधिक एम्स पर काम चल रहा है.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुषमान भारत योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जो देश में करोड़ों लोगों को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिल रहा है. छात्रों से पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को भी बनाए रखें, ताकि आपके साथ-साथ मरीजों को भी उम्मीद नज़र आए. 

Advertisement

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भी तमिलनाडु का दौरा किया था. गुरुवार को पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कई परियोजनाओं की शुरुआत की थी, इसके अलावा चुनावी सभा को भी संबोधित किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement