Advertisement

तमिलनाडु: मतदान से 4 दिन पहले स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर छापेमारी, कांग्रेस ने साधा निशाना

आयकर विभाग ने शुक्रवार को डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के दामाद सबारेसन के ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी तमिलनाडु के नीलनकरई में हुई है. 

डीएमके नेता एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर छापे (फाइल फोटो: MK स्टालिन) डीएमके नेता एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर छापे (फाइल फोटो: MK स्टालिन)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • तमिलनाडु में चुनाव से पहले हलचल बढ़ी
  • स्टालिन के दामाद के घर आईटी के छापे

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले राज्य में हलचल तेज हुई है. शुक्रवार को आयकर विभाग ने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के दामाद सबारेसन के ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी तमिलनाडु के नीलनकरई में हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, इस ठिकाने के अलावा आयकर विभाग की टीम चार अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. 

ये एक्शन तब हो रहा है, जब राज्य में अगले चार दिनों में ही मतदान होना है. तमिलनाडु में इस बार एक ही चरण में 6 अप्रैल को पूरे राज्य के लिए मतदान होना है. 

बता दें कि सबासरेन डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के एडवाइजर भी हैं और पार्टी में उनकी एक अहम भूमिका है. आयकर विभाग ने पिछले महीने भी डीएमके नेता ईवी वेलु के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

राजनीतिक बयानबाजी भी तेज़ हुई 
मतदान से कुछ दिन पहले हुई इस छापेमारी ने राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है. कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने इस मामले पर तंज कसा और कहा कि अब ये बोरिंग हो गया है, क्योंकि ये होना ही होता है. 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ट्वीट कर लिखा कि अब स्टालिन के दामाद के घर, पहले कमल हासन के घर, क्या एनडीए का हिस्सा नहीं होना कोई गुनाह है.

गौरतलब है कि इस बार तमिलनाडु में मुकाबला दो गठबंधनों के बीच है. एक ओर डीएमके-कांग्रेस की जोड़ी है, तो वहीं दूसरी ओर एआईडीएमके और बीजेपी एक साथ मैदान में हैं. शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में चुनावी रैलियां करेंगे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement