Advertisement

तमिलनाडु: AIADMK ने टिकट नहीं दिया तो जला डाला पार्टी के रंग वाली धोतियों का कलेक्शन

वाडाकाडु के पूर्व पंचायत अध्यक्ष कनगराज को भरोसा था कि AIADMK उन्हें आलंगुडी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन कनगराज को ये जानकर हैरानी हुई कि पार्टी ने उनकी जगह धर्मा थांगलवेल को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मा थांगलवेल ने हाल में कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ कर AIADMK का दामन थामा था.

AIADMK नेता ने जला डाला पार्टी के रंग वाली धोतियों की क्लेक्शन (फोटो- आजतक) AIADMK नेता ने जला डाला पार्टी के रंग वाली धोतियों की क्लेक्शन (फोटो- आजतक)
प्रमोद माधव
  • त्रिचि,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • AIADMK नेता को थी टिकट की उम्मीद
  • पार्टी नेतृत्व ने किया निराश
  • गुस्से में जलाईं पार्टी के रंग वाली धोतियां

चुनाव जब भी आते हैं तो जिन उम्मीदवारों को अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलते, उनमें से कुछ अपने गुस्से का इजहार भी करते हैं. कुछ दूसरी पार्टियों का दामन थाम लेते हैं तो कुछ निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए उतर जाते हैं. लेकिन तमिलनाडु में AIADMK के टिकट की आस लगाए बैठे एक शख्स को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया तो उसने नाराजगी जताने के लिए अपनी धोतियों के कलेक्शन को ही आग के हवाले कर दिया. ये सारी धोतियां पार्टी के रंग या चुनाव चिह्न वाली थीं. 

Advertisement

दरअसल, वाडाकाडु के पूर्व पंचायत अध्यक्ष कनगराज को भरोसा था कि AIADMK उन्हें आलंगुडी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन कनगराज को ये जानकर हैरानी हुई कि पार्टी ने उनकी जगह धर्मा थांगलवेल को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मा थांगलवेल ने हाल में कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ कर AIADMK का दामन थामा था.   

कनगराज को भरोसा था कि पार्टी अपने फैसले को बदल कर उन्हें ही आलंगुडी सीट से उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन कनगराज की बची-खुची उम्मीद उस वक्त खत्म हो गई जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानिस्वामी ने धर्मा थांगलवेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.  

कनगराज ने इसे अपने साथ धोखा मानते हुए अपनी धोतियों के सेट में आग लगा दी. इन धोतियों में पार्टी का झंडा, चुनाव चिह्न आदि बने हुए थे.  

Advertisement

बता दें कि तमिलनाडु में किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के रंग वाली धोतियों की बहुत अहमियत होती है. कनगराज का कहना है कि उनकी पार्टी ने उनके साथ जो किया, उस पर अपनी भावनाओं और नाराजगी को जताने के लिए इन धोतियों को जलाने के अलावा और कोई चारा नहीं था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement