Advertisement

तमिलनाडु में एंटी इनकंबेंसी नहीं, डीएमके की यूपीए राज में भूमिका कोई नहीं भूला- नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में लोग UPA सरकार के शासन के भ्रष्टाचार को भूले नहीं हैं. तमिलनाडु में DMK के पक्ष में कोई लहर नहीं है और AIDMK के खिलाफ कोई माहौल नहीं है.

तमिलनाडु चुनाव पर बोले जेपी नड्डा, NDA की होगी जीत तमिलनाडु चुनाव पर बोले जेपी नड्डा, NDA की होगी जीत
राहुल कंवल
  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • तमिलनाडु चुनाव पर बोले जेपी नड्डा, NDA की होगी जीत
  • तमिलनाडु में AIADMK के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे साउथ एन्क्लेव 2021 में कहा कि तमिलनाडु का चुनाव हमारे लिए दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2019 के बाद से तमिलनाडु की राजनीति और एनडीए के इमेज में काफी बदलाव आया है. पीएम मोदी की कई योजनाओं को तमिलनाडु में सफलतापूर्वक लागू किया गया है. एआईएडीएमके सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ इसे प्रदेश में चलाया है. इसलिए अब जमीनी स्तर पर भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खासकर अगर मैं कोरोना महामारी प्रबंधन की बात करूं तो केंद्र सरकार के द्वारा जो भी सुविधाएं दी गईं, उसे तमिलनाडु में पूरी तरह लागू किया गया. अगर मैं वैक्सीनेशन की भी बात करूं तो इसे तमिलनाडु में सफलतापूर्वक लागू किया गया. 

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में लोग UPA सरकार के शासन के भ्रष्टाचार को भूले नहीं हैं. तमिलनाडु में DMK के पक्ष में कोई लहर नहीं है और AIDMK के खिलाफ कोई माहौल नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी संघवाद, राष्ट्रवाद और क्षेत्रीय आकांक्षाओं में भी विश्वास करती है. पीएम मोदी तमिलनाडु के साहित्य और संस्कृति को न केवल राष्ट्रीय मंच पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी लेकर गए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने ही तमिलनाडु में जलीकट्टू के लिए अनुमति दी. पिछले कुछ दिनों में सांस्कृतिक और सामाजिक तौर पर तमिलनाडु का काफी विकास हुआ है और पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह बनी हुई है. इसलिए मैं एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई चीज महसूस नहीं करता और ना ही डीएमके के लिए प्रो इनकंबेंसी महसूस कर रहा हू्ं.  

Advertisement

जेपी नड्डा ने यूपीए सरकार के दौरान डीएमके सरकार के कामकाज पर हमला करते हुए कहा कि अगर डीएमके की बात करें तो लोग अभी भी यूपीए सरकार के कार्यकाल को नहीं भूले होंगे. 2जी नहीं भूलेंगे. अगर मै 2जी की बात करता हूं तो लोग मारन परिवार के दो जेनरेश का भ्रष्टाचार नहीं भूलेंगे. अगर मैं 3जी की बात करूं तो फिर करुणानिधि की तीन जेनरेशन के भ्रष्टाचार को भी देखना होगा. अगर 4 जी की बात करें तो फिर कांग्रेस के चार जेनरेशन के भ्रष्टाचार को देखना होगा. लोग यह सब नहीं भूले होंगे. इसलिए मैं कहता हूं कि डीएमके के लिए प्रदेश में प्रो इनकंबेंसी जैसी कोई चीज नहीं दिख रही है और ना ही एआईडीएमके के लिए एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई बात है. इसलिए मैं चुनाव को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement