Advertisement

साल भर में 6 सिलेंडर फ्री, एक सरकारी नौकरी, मुफ्त डाटा, AIADMK के घोषणा पत्र में वादों की बहार

अन्नाडीएमके ने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि वह मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर एक साल कर देगी. इसके अलावा अम्मा बैंकिंग कार्ड, सभी शहरों में अन्ना पेट्रोल वाहन, ऑटो ड्राइवरों के लिए एमजीआर ऑटो स्कीम के तहत सब्सिडी देने की भी बात कही है.  

AIADMK ने जारी किया मैनिफेस्टो (फाइल फोटो) AIADMK ने जारी किया मैनिफेस्टो (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST
  • एआईएडीएमके ने चला बड़ा चुनावी दांव
  • प्रत्येक परिवार को हर साल 6 रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क
  • मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर किया जाएगा एक साल

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा चुनावी दांव चला है. रविवार की शाम को पार्टी ने घोषणापत्र जारी किया है. इसमें वादा किया गया है कि अगर राज्य में एआईएडीएमके की सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार को हर साल छह रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क दिया जाएगा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा छात्रों के लोन को माफ करने की बात भी कही गई है. सभी कॉलेज छात्रों को सालों भर 2जी डाटा फ्री में देने की बात कही गई है. 

Advertisement

इसके साथ ही पार्टी ने बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की बात कही है. मद्रास हाई कोर्ट का नाम बदलकर तमिलनाडु हाई कोर्ट करने की भी बात कही है. इसके अलावा श्रीलंकन रिफ्यूजियों के लिए दोहरी नागरिकता व आवासीय परमिट देने की भी बात कही है. मिडडे मील को नौंवीं, दसवीं और ग्यारहवीं वर्ग के बच्चों को देने की भी बात कही है.  

अन्नाडीएमके ने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि वह मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर एक साल कर देगी. इसके अलावा अम्मा बैंकिंग कार्ड, सभी शहरों में अन्ना पेट्रोल वाहन, ऑटो ड्राइवरों के लिए एमजीआर ऑटो स्कीम के तहत सब्सिडी देने की भी बात कही है.  

डीएमके विधायक श्रवणन बीजेपी में शामिल

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले डीएमके विधायक पी श्रवणन रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने तुरंत ही श्रवणन को मदुरै उत्तर विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की भी घोषणा कर दी. विधायक ने डीएमके के जिला स्तरीय पदाधिकारियों पर 'मूक यातना' का आरोप लगाते हुए भगवा पार्टी का दामन थामा है.

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी 17 उम्मीदवारों की सूची में श्रवणन का भी नाम शामिल है. बीजेपी की सूची में तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन, अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर और पूर्व मंत्री नयनार नागेंद्रन का भी नाम शामिल है.

सत्तारूढ़ अन्नाडीएमके ने विधानसभा की 20 सीटें बीजेपी को दी है. इसके अलावा, कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी भगवा पार्टी को दी है. विधानसभा चुनाव और लोकसभा सीट पर उपचुनाव छह अप्रैल को होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले  सेलवम के बाद बीजेपी में शामिल होने वाले श्रवणन डीएमके के दूसरे विधायक हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement