Advertisement

BJP ने तेलंगाना चुनाव के लिए जारी की तीसरी लिस्ट,अजहरुद्दीन के खिलाफ इस चेहरे पर लगाया दांव

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की नई दिल्ली में बैठक के बाद 35 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की गई.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. मेडक से बीजेपी ने पंजा विजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं उप्पल सीट से बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवीएसएस परबखर को टिकट दिया गया है जो 2014 से 2018 तक इसी सीट से विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

अजहरुद्दीन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे दीपक रेड्डी

मुर्शिदाबाद से पूसा राजू को टिकट दिया गया है जो बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. जुबली हिल्स से बीजेपी ने एल दीपक रेड्डी को अपना कैंडिडेट बनाया है जिनका सीधा मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन से होगा. वहीं अंबरपेट से कृष्णा यादव, नारायणपेट से आर पांडु रेड्डी, नालगोंडा से एम श्रीनिवास गौड, परकल से पी काली प्रसाद राव को टिकट दिया गया है. वहीं शादनगर से आंदे बबीहा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

सांसद भी चुनावी मैदान में

आपको बता दें कि बीजेपी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में तीन सांसदों को भी उतार चुकी हैं. पार्टी की पहली लिस्ट में करीमनगर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार, बोथ से सांसद सोयाम बापू और कोरुतला से सांसद अरविंद धर्मपुरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसी तरह का प्रयोग कर कई मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुकी हैं. वहीं बीजेपी विधायक एटाला राजेंदर गजवेल सीट से सीएम केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

30 नवंबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि तेलंगाना में एक ही चरण के तहत 30 नवंबर को मतदान होना है. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. सत्ताधारी तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को इस बार कांग्रेस और बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तब टीआरएस) को 88 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 19, बीजेपी को 1 और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement