Advertisement

तेलंगाना में BJP के चारों टायर पंचर किए, अब मोदी सरकार की बारी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना चुनाव में दोराला और प्रजाला सरकार के बीच लड़ाई है. जनता ने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि जनता की सरकार बनेगी, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने एक परिवार की सरकार बना दी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • हैदराबाद,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार को भ्रष्ट बताया. इस दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस की छह गारंटियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में ही सभी गारंटी लागू कर दी जाएंगी. शनिवार को राहुल गांधी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद, आदिलाबाद और वेमुलावाड़ा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना चुनाव में दोराला और प्रजाला सरकार के बीच लड़ाई है. जनता ने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि जनता की सरकार बनेगी, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने एक परिवार की सरकार बना दी. कालेश्वरम प्रोजेक्ट में केसीआर ने एक लाख करोड़ रुपए चोरी किए. एससी सब प्लान से रुपए डाइवर्ट किए गए. केसीआर और बीआरएस विधायकों ने धरणी पोर्टल के बहाने तेलंगाना की जनता से जमीन छीनने का काम किया. 20 लाख लोगों को नुकसान पहुँचाया गया. अगर केसीआर सरकार दोबारा से आई तो वह फिर से जमीन छीनने का काम शुरु कर देगी. 

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले मंत्रालय जमीन, शराब और रेत केसीआर परिवार के हाथ में हैं. केसीआर अगर भ्रष्ट नहीं होते तो ये तीनों मंत्रालय उनके परिवार के हाथ में नहीं होते. दलित बंधु स्कीम में बीआरएस के विधायक तीन लाख रुपए का कमीशन लेते हैं.

Advertisement

केसीआर पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर पलटवार करते हुए कहा कि केसीआर पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया है? जिस स्कूल और विश्विद्यालय में केसीआर पढ़े, वह कांग्रेस ने बनाए. कांग्रेस ने हैदराबाद को आईटी सिटी बनाया. कांग्रेस ने हवाई अड्डे, मेट्रो, सड़कें बनाई. तेलंगाना को कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर बनाया.

बीआरएस, भाजपा और AIMIM एक ही हैं: राहुल

बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम को एक बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी के हैं दो यार, ओवैसी और केसीआर. लोकसभा में पीएम मोदी के इशारे पर बीआरएस सांसद उनकी मदद करते हैं. केसीआर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री रहें और प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि केसीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहें. भाजपा से लड़ने के कारण उनके (राहुल गांधी) ऊपर 24 केस हैं, उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई, घर छीन लिया गया. मगर केसीआर पर ना कोई केस है और ना सीबीआई, ना ईडी, ना आयकर विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है. कांग्रेस का लक्ष्य पहले तेलंगाना में बीआरएस को हराने का है और उसके बाद केंद्र में मोदी सरकार को हराने का है.

कांग्रेस के पक्ष में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे रुझान से उत्साहित राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा के चारों के चारों टायर पंचर कर दिए हैं. अब कांग्रेस केंद्र में मोदी सरकार के चारों टायर पंचर करने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement