Advertisement

'KCR ने जितने पैसे लूटे, कांग्रेस वसूलेगी...', तेलंगाना में बोले राहुल गांधी, महिलाओं से किया ये वादा

यह आरोप लगाते हुए कि तेलंगाना में 1 लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस, भाजपा और एमआईएम आगामी चुनावों में एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि असली लड़ाई कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच ही है.

राहुल गांधी ने कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित किया.
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनावी राज्य तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की गारंटी को दोह​राते हुए कहा कि अगर 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है तो तेलंगाना में महिलाओं को सोशल पेंशन, कम दाम पर एलपीजी सिलेंडर और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए राज्य की महिलाएं 4000 रुपये महीने तक की बचत कर सकेंगी.

Advertisement

समाचार एजेंसी के मुताबिक कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाती है तो वह वर्तमान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा कथित तौर पर 'लूटा गया' सारा पैसा वसूलेगी. राहुल ने कहा, 'तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है.'

महिलाओं को 2500 रुपये पेंशन, 500 में गैस सिलेंडर, मुफ्त बस यात्रा का वादा

उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर क्या काम होंगे इसका रोडमैप भी साझा किया. राहुल गांधी ने कहा, 'पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने सामाजिक पेंशन के तौर पर 2500 रुपये जमा किये जाएंगे. साथ ही, आपके हर महीने 1500 रुपये भी बचेंगे. क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर, जिसकी कीमत अभी 1000 रुपये है, उसे 500 रुपये में उपलब्ध कराएगी और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करके आप सभी कम से कम 1000 रुपये बचा सकेंगी. इन सबसे आपको हर महीने 4000 रुपये का फायदा होगा. इसे परजला सरकार (जनता की सरकार) कहा जाता है.'

Advertisement

KCR सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये लूटे- राहुल

यह आरोप लगाते हुए कि तेलंगाना में 1 लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस, भाजपा और एमआईएम आगामी चुनावों में एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि असली लड़ाई कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच ही है. उन्होंने कहा, 'एमआईएम और बीजेपी बीआरएस का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए आपको दोराला सरकार (सामंती शासन) को हटाने और परजला सरकार (लोगों का शासन) स्थापित करने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा.'

तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 3 दिसंबर को घोषित होंगे परिणाम

राहुल गांधी ने बीआरएस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कालेश्वरम परियोजना केसीआर के लिए पैसा कमाने का एक 'एटीएम' बन गई है. उन्होंने कहा कि इस मशीन को चलाने के लिए, तेलंगाना के सभी परिवारों को 2040 तक प्रति वर्ष 31500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इसी दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे. मिजोरम में 7 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement