दक्षिणी राज्य तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. विधानसभा की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्यमंत्री केसीआर की नजर जहां लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने पर होगी. तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी किसी तरह से उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव की लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर...
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. इस बार तेलंगाना में 63.99 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, अभी ये फाइनल आंकड़ा नहीं.
तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान हो चुका है. कई मतदान केंद्रों पर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
बीआरएस एमएलसी के.कविता के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत मतदान केंद्रों के अंदर या उसके आसपास प्रचार करने पर प्रतिबंध है. आरोप है कि आज हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद कविता ने इसी नियम का उल्लंघन करते हुए मीडिया को संबोधित किया.
तेलंगाना में सभी 119 सीटों के लिए मतदान जारी है. आदिलाबाद में सुबह 11 बजे तक 30 .6 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं हैदराबाद में 12.3 फीसदी मतदान हो चुका है. कई जगहों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई.
तेलंगाना में 11 बजे तक 20.64% वोटिंग हुई है. हैदराबाद में 12.3%, आदिलाबाद में 30.6% वोटिंग हुई.
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने गाय की पूजा करने पर कहा: 'यह एक व्यक्तिगत भावना है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हम कर्नाटक के नतीजे तेलंगाना में दोहराएंगे." साथ ही उन्होंने सीईओ से नागार्जुन सागर बांध सीमा मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस विधायक केटी रामा राव और उनकी पत्नी शैलिमा ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स के नंदी नगर में अपना वोट डाला.
मतदान करने के बाद शास्त्रीपुरम, हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए... हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए... ये घर में बैठकर छुट्टी बनाने का दिन नहीं है... "
तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग हो गई है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में मतदान किया.
तेलंगाना चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! 'बंगारू' तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें.'
अभिनेता चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे हैं.
बीआरएस नेता के कविता ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोट डाला. इस दौरान अल्लू अर्जुन कतार में खड़े नजर आए.
पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं.मेरा, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.'
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है.
तेलंगाना में चुनाव से पहले बीएस डेव पब्लिक स्कूल, बंजारा हिल्स, हैदराबाद में मॉक पोलिंग की तैयारी चल रही है.
बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री केसीआर इस बार दो सीटों- गजवेल और कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मौजूदा समय में केसीआर गजवेल सीट से विधायक हैं. गजवेल से बीजेपी ने ई. राजेंदर को तो कामारेड्डी से वेंकट रमन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कामारेड्डी से कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा है. रेवंत रेड्डी कोडांगल सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 3.26 करोड़ वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. पूरे राज्य में 35,655 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, चुनाव ड्यूटी के लिए करीब ढाई लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. 106 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, बाकी बची 13 सीटों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. ये वो सीटें हैं जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं.
तेलंगाना के इस चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी और पवन कल्याण की जन सेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 111 और जनसेना 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. कांग्रेस भी 118 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसने सिर्फ एक सीट अपनी सहयोगी सीपीआई को दी है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, अब टीआरएस का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हो गया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 19, टीडीपी ने 2, बीजेपी 1, AIMIM ने 7 और निर्दलीय ने 1 सीट जीती थी.