Advertisement

Telangana Elections 2023 Voting: तेलंगाना में 1 बजे तक 36.68% मतदान, के कविता के खिलाफ दर्ज हुआ केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 नवंबर 2023, 10:12 PM IST

Telangana Assembly election live updates: तेलंगाना में आज सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस चुनाव से जुड़े सभी अपडेट यहां पढ़ें.

दक्षिणी राज्य तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. विधानसभा की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्यमंत्री केसीआर की नजर जहां लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने पर होगी. तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी किसी तरह से उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव की लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर...

10:11 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में 64 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. इस बार तेलंगाना में 63.99 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, अभी ये फाइनल आंकड़ा नहीं.

1:45 PM (एक वर्ष पहले)

Telangana Election voting: एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान

Posted by :- Kishor

तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक  36.68 फीसदी मतदान हो चुका है. कई मतदान केंद्रों पर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.

12:46 PM (एक वर्ष पहले)

Telangana Assembly Elections: के कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Posted by :- Kishor

बीआरएस एमएलसी के.कविता के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत मतदान केंद्रों के अंदर या उसके आसपास प्रचार करने पर प्रतिबंध है. आरोप है कि आज हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद कविता ने इसी नियम का उल्लंघन करते हुए मीडिया को संबोधित किया.

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

Telangana Election voting: आदिलाबाद में 30 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Kishor

तेलंगाना में सभी 119 सीटों के लिए मतदान जारी है. आदिलाबाद में सुबह 11 बजे तक 30 .6 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं हैदराबाद में 12.3 फीसदी मतदान हो चुका है. कई जगहों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई.

Advertisement
11:45 AM (एक वर्ष पहले)

11 बजे तक तेलंगाना में 20.64% वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

तेलंगाना में 11 बजे तक 20.64% वोटिंग हुई है. हैदराबाद में 12.3%, आदिलाबाद में 30.6% वोटिंग हुई. 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

वोट डालने से पहले गाय की पूजा करते हुए नजर आए रेवंत रेड्डी

Posted by :- Kishor

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने गाय की पूजा करने पर कहा: 'यह एक व्यक्तिगत भावना है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हम कर्नाटक के नतीजे तेलंगाना में दोहराएंगे." साथ ही उन्होंने सीईओ से नागार्जुन सागर बांध सीमा मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.

10:39 AM (एक वर्ष पहले)

मत्री केटी रामा राव ने पत्नी के साथ किया नंदी नगर में मतदान

Posted by :- Kishor

तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस विधायक केटी रामा राव और उनकी पत्नी शैलिमा ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स के नंदी नगर में अपना वोट डाला.

 

10:21 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana Assembly Elections: ओवैसी की लोगों से अपील

Posted by :- Kishor

मतदान करने के बाद शास्त्रीपुरम, हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए... हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए... ये घर में बैठकर छुट्टी बनाने का दिन नहीं है... "

9:44 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana Election voting: 9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Kishor

तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग हो गई है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं.  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Advertisement
9:14 AM (एक वर्ष पहले)

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में डाला

Posted by :- Kishor

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में मतदान किया. 

 

8:44 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana Assembly Elections: राहुल गांधी की लोगों से अपील

Posted by :- Kishor

तेलंगाना चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! 'बंगारू' तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें.'

8:27 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana Assembly Elections: अभिनेता चिरंजीवी परिवार संग वोट डालने पहुंचे

Posted by :- Kishor

अभिनेता चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे हैं.

 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में वोट डाला

Posted by :- Kishor

बीआरएस नेता के कविता ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोट डाला. इस दौरान अल्लू अर्जुन कतार में खड़े नजर आए.

7:10 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की ये अपील

Posted by :- Kishor

पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं.मेरा, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.'

Advertisement
7:02 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

Posted by :- Kishor

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है.

6:44 AM (एक वर्ष पहले)

हैदराबाद में मॉक पोलिंग की तैयारी 

Posted by :- Kishor

तेलंगाना में चुनाव से पहले बीएस डेव पब्लिक स्कूल, बंजारा हिल्स, हैदराबाद में मॉक पोलिंग की तैयारी चल रही है.

 

6:17 AM (एक वर्ष पहले)

दो सीट से चुनावी मैदान में हैं सीएम केसीआर

Posted by :- Ritu Tomar

बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री केसीआर इस बार दो सीटों- गजवेल और कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मौजूदा समय में केसीआर गजवेल सीट से विधायक हैं. गजवेल से बीजेपी ने ई. राजेंदर को तो कामारेड्डी से वेंकट रमन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कामारेड्डी से कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा है. रेवंत रेड्डी कोडांगल सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

5:47 AM (एक वर्ष पहले)

3.26 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट

Posted by :- Ritu Tomar

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 3.26 करोड़ वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. पूरे राज्य में 35,655 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, चुनाव ड्यूटी के लिए करीब ढाई लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

4:49 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. 106 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, बाकी बची 13 सीटों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. ये वो सीटें हैं जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं.

Advertisement
4:05 AM (एक वर्ष पहले)

2,290 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

Posted by :- Ritu Tomar

तेलंगाना के इस चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी और पवन कल्याण की जन सेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 111 और जनसेना 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. कांग्रेस भी 118 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसने सिर्फ एक सीट अपनी सहयोगी सीपीआई को दी है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

4:02 AM (एक वर्ष पहले)

2018 विधानसभा चुनाव में ये रहे थे नतीजे

Posted by :- Ritu Tomar

2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, अब टीआरएस का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हो गया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 19, टीडीपी ने 2, बीजेपी 1, AIMIM ने 7 और निर्दलीय ने 1 सीट जीती थी.